
नागदा। सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है। मृतक गुजरात में मजदूरी करता था और पिछले दिनों अपनी बेटी को देखने आया था। बाईक पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था तभी हादसा हो गया। घटना में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है।
गाँव भडला निवासी राजाराम पिता स्वरुप बोड़ाना (40) गुजरात में रहकर मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण कर रहा था। बेटी की तबीयत खराब होने पर राजाराम दो दिन पहले ही अपने गाँव आया था। बुधवार रात राजाराम अपने दोस्त प्रभु के साथ बाइक से बोरखेड़ा से भडला के लिए निकला था। बोरखेड़ा फंटे पर राजाराम की बाइक असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। रातभर राजाराम घर नहीं पहुँचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। गुरुवार को परिजन बोरखेड़ा फंटे के समीप पहुँचे जहाँ खाई में राजाराम और प्रभु पड़े मिले। मौके पर पहुँची डायल 100 ने निजी वाहन की मदद से राजाराम और प्रभु को सरकारी अस्पताल पहुँचाया। जहां राजाराम को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं प्रभु का प्राथमिक इलाज करके डिस्चार्ज कर दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved