
नई दिल्ली: रंगमंच की दिग्गज हस्ती इब्राहिम अल्काजी का आज निधन हो गया. 94 साल के अल्काजी को आज दोपहर दिल का दौरा पड़ा था. वे राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) में सबसे लंबे समय तक निदेशक के पद पर रहे थे.
उन्होंने गिरीश कर्नाड के ‘तुगलक’, धर्मवीर भारती के ‘अंधायुग’ जैसे लोकप्रिय नाटकों को प्रस्तुत किया. इब्राहिम अल्काजी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया है.
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ”इब्राहीम अल्काज़ी का निधन नाट्यक्षेत्र की अपूरणीय क्षति है. वे भारतीय नाट्य जगत के एक दिग्गज थे जिनसे कलाकारों की कई पीढ़ियों को मार्गदर्शन व प्रेरणा मिली. पद्म विभूषण से सम्मानित अल्काज़ी की विरासत अमर रहेगी. उनके परिवार, विद्यार्थियों व कलाप्रेमियों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं!”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved