img-fluid

12 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

  • February 12, 2025

    1. राहुल गांधी के सेना पर विवादित टिप्पणी को लेकर लखनऊ कोर्ट ने किया समन जारी, 24 मार्च को पेशी

    लोकसभा (Lok Sabha) में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक बार फिर अपने बयानों को लेकर फंस गए हैं। 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना (Indian Army) पर किए गए विवादित टिप्पणी (controversial Comment) को लेकर लखनऊ (Lucknow) की एक अदालत (court ) ने उन्हें समन जारी (summons issued) किया है। अदालत ने मामले में अगली सुनवाई 24 मार्च तय की है। राहुल गांधी को लखनऊ एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होना होगा। यह यह तरह की एक विशेष अदालत है, जो सांसदों और विधायकों से जुड़े मामलों की सुनवाई करती है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के पूर्व निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने राहुल गांधी के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, राहुल गांधी ने दिसंबर 2022 में अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भारतीय सेना को लेकर विवादित टिप्पणी की थी।

    2. राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का 85 वर्ष की आयु में निधन, लखनऊ PGI में ली अंतिम सांस

    राम मंदिर (Ram Mandir) के मुख्य पुजारी (chief priest) सत्येंद्र दास (Satyendra Das) का निधन (passed away) हो गया है. उन्होंने 85 साल की उम्र में लखनऊ (Lucknow)  PGI में अंतिम सांस ली. आचार्य सत्येंद्र दास को 3 फरवरी के दिन ब्रेन हेमरेज के बाद गंभीर हालत में लखनऊ PGI के न्यूरोलॉजी वार्ड के HDU में भर्ती कराया गया था. आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य प्रदीप दास ने बताया कि लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के पीजीआई में सुबह करीब 8 बजे उनका निधन हुआ है. उनका पार्थिव शरीर PGI से अयोध्या लाया जा रहा है. उनके पार्थिव शरीर को अयोध्या लेकर शिष्य निकल चुके हैं. अंतिम संस्कार कल (13 फरवरी) अयोध्या में सरयू नदी के किनारे होगा.

    3. महाकुंभ में पूर्णिमा पर मौनी अमावस्या से ज्‍यादा भीड़, गंगा आरती पर लगी रोक, विश्वनाथ मंदिर की लाइन में लगे तीन श्रद्धालु की मौत

    महाकुंभ (Maha Kumbh) से मंगलवार को लौटी श्रद्धालुओं (Devotees) की भीड़ ने मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के बाद हुई भीड़ को पीछे छोड़ दिया है। गोदौलिया से दशाश्वमेध की ओर लोगों को जाने से रोक दिया गया। आसपास की गलियों से होते हुए लोग गंगा किनारे पहुंचे। इस कारण गोदौलिया-जंगमबाड़ी मुख्य मार्ग से घाट की ओर जाने वाली गलियों में जाम की स्थिति रही। भीड़ के कारण गंगा आरती पर भी रोक लगी दी गई है। इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर की लाइन में लगे-लगे ही मंगलवार को तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। तीनों महाकुंभ से बनारस लौटे थे। तीनों काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए गेट नंबर चार से कतार में लगे थे। इसी बीच अचानक बेहोश हो गए। मंडलीय अस्पताल पहुंचने से पहले तीनों ने दम तोड़ दिया। परिजन इनके शव लेकर चले गए। पोस्टमार्टम नहीं होने से मौत के कारणों का पता नहीं चल सका। मृतकों में बिहार के छपरा निवासी 42 वर्षीय संजय शाह, सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) निवासी 54 वर्षीय मुन्ना लाल और पश्चिमी दिल्ली की 64 वर्षीय शक्ति माथुर शामिल हैं।


    4. महाकुंभ का सैलाब : ट्रेनों की खिड़कियों को भी बना दिया दरबाजा; 12 महिलाएं बेहोश

    उत्‍तरप्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे पृथ्‍वी के सबसे बड़े समागम महाकुंभ (Samagam Mahakumbh) 13 जनवरी से शुरू हुए कुंभ को आज करीब 27 दिन हो चुके हैं इसके बाद भी कई जगह महाजाम की स्थिति बनी बनी हुई है। 26 फरवरी तक चलने वाले इस कुंभ मेले में दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। प्रयागराज में चल रहे कुंभ में स्नान करने के लिए लोग बेचैन नजर आ रहे हैं। बिहार से कुंभ जाने वाली अलग-अलग ट्रेनों में हालात बद से बदतर हो गए हैंं। ट्रेन में एंट्री नहीं मिलने पर यात्रियों का गुस्सा फूट रहा है। कहीं एसी बोगी के शीशे तोड़े जा रहे हैं तो कहीं भारी अफरातफरी देखने को मिल रही है। पटना जंक्शन से लेकर मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और गोपालगंज तक के स्टेशनों पर यात्रियों का सैलाब उमड़ रहा है।

    5. कल लोकसभा में पेश होगा न्यू इनकम टैक्स बिल, मोदी कैबिनेट से मिल चुकी है मंजूरी

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा घोषित न्यू इनकम टैक्स बिल (New Income Tax Bill 2025) को कल गुरुवार को लोकसभा में पेश किए जाने की संभावना है. इससे पहले निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को अपने बजट भाषण के दौरान न्यू इनकम टैक्स बिल लाने की बात कही थी. बिल को पेश करने के बाद इसे लोकसभा की सेलेक्ट कमिटी के पास विस्तृत चर्चा के लिए भेजा जाएगा. बिल की कॉपी लोकसभा सदस्यों को भेज दी गई है. पिछले हफ्ते शुक्रवार को न्यू इनकम टैक्स बिल को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई थी. सीतारमण इस बिल को पेश करेंगी.

    6. ममता बनर्जी को बंगाल के राज्यपाल ने भेजा 11 करोड़ का नोटिस, रडार में 3 और भी नेता

    पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और राज्यपाल के बीच फिर से तनातनी बढ़ गई है. राज्यपाल सीवी आनंद बोस (Governor CV Anand Bose) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee), कुणाल घोष समेत तृणमूल कांग्रेस के 2 विधायकों को मानहानि का नोटिस भेजा है. बोस की तरफ से भेजे गए इस नोटिस में सभी नेताओं से कहा गया है कि आपने राज्यपाल का मानहानि किया है. इस संबंध में तुरंत माफी मांगे नहीं, तो 11-11 करोड़ रुपए का मानहानि ठोका जाएगा. यह नोटिस तृणमूल के नवनिर्वाचित विधायक सयंतिका बनर्जी और रैयत हुसैन सरकार को भेजा गया है. पहली बार देश के इतिहास में किसी राज्यपाल ने मुख्यमंत्री और विधायकों को मानहानि का नोटिस भेजा है.


    7. मुफ्त की योजनाओं के एलान से सुप्रीम कोर्ट नाराज, कहा- क्या हम परजीवी वर्ग तैयार नहीं कर रहे?

    सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के मुफ्त के वादे करने पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि लोगों को अगर राशन और पैसे मुफ्त मिलते रहेंगे तो इससे लोगों की काम करने की इच्छा नहीं होगी। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए ये टिप्पणी की। याचिका में बेघर लोगों को शहरी इलाकों में आश्रय स्थल मुहैया कराने की मांग की गई थी। सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि ‘मुफ्त वाली योजनाओं के चलते लोग काम नहीं करना चाहते। उन्हें मुफ्त राशन मिल रहा है और उन्हें बिना कोई काम किए पैसे मिल रहे हैं।’ याचिकाकर्ता के वकील प्रशांत भूषण ने पीठ को बताया कि सरकार ने शहरी इलाकों में आश्रय स्थल की योजना को बीते कुछ वर्षों से फंड देना बंद कर दिया है। इसके चलते इन सर्दियों में 750 से ज्यादा बेघर लोग ठंड से मर गए। याचिकाकर्ता ने कहा कि गरीब लोग सरकार की प्राथमिकता में ही नहीं हैं और सिर्फ अमीरों की चिंता की जा रही है। इस टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई और कहा कि अदालत में राजनीतिक बयानबाजी की इजाजत नहीं दी जाएगी।

    8. भारत-बांग्लादेश सीमा पर किस तरह की चुनौतियों का सामना कर रही मोदी सरकार, केंद्र ने लोकसभा में बताया

    केंद्र सरकार (Central government) ने मंगलवार (11 फरवरी, 2025) को लोकसभा में बताया कि भारत-बांग्लादेश की कुल 4,096.7 किमी. की सीमा में से 864.5 किमी. पर अभी बाड़ नहीं लग पाई है. इसमें 174.15 किमी. का इलाका खाई वाला है. ये जानकारी तृणमूल कांग्रेस के सांसद दीपक अधिकारी के सवाल के लिखित जवाब में दी गई. दरअसल, पश्चिम बंगाल के सांसद ने गृह मंत्रालय से बांग्लादेश के साथ सीमा से जुड़ी कुल जमीन का ब्यौरा, बांग्लादेश के साथ सीमा साझा करने वाले राज्यों का ब्यौरा, बांग्लादेश के साथ सीमा की कुल लंबाई का ब्यौरा और बांग्लादेश के साथ सीमा पर बाड़ न लगाने के कारणों के बारे में पूछा था.


    9. इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी 18 एपिसोड होंगे डिलीट…समय रैना के शो पर पुलिस सख्त

    यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (youtuber ranveer allahabadia) और समय रैना (Samay Raina) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट (india’s got latent) में रणवीर इलाहाबादिया ने शिरकत की थी. इस शो में उन्होंने पैरेंट्स को लेकर एक ऐसा जोक मारा जिसके बाद से लगातार उनका विरोध हो रहा है. इस मामले में अब साइबर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट के अब तक आए सभी 18 एपिसोड्स को हटवाने का निर्देश दिया है. महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने इस मामले में यूट्यूब को पत्र लिखा है. इस पत्र में पुलिस ने इंडियाज गॉट लेटेंट शो के सभी 18 आपत्तिजनक एपिसोड को तुरंत यूट्यूब से डिलीट करने और चैनल पर कार्रवाई करने को कहा. इसके अलावा यूट्यूब से इस तरह के हर कंटेंट को चेक कर डिलीट करने को भी कहा गया है. महाराष्ट्र साइबर पुलिस इस मामले में बहुत सख्स नजर आ रही है.

    10. PM मोदी से मिले गूगल CEO सुंदर पिचाई, AI पर हुई खास चर्चा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गूगल CEO सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) से मुलाकात की है. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी और सुंदर पिचाई दोनों ही पेरिस (Paris) में चल रहे AI एक्शन समिट में पहुंच हुए थे. हालांकि, उनकी ये मुलाकात AI समिट से अलग हुई है. इस दौरान दोनों के बीच भारत में AI की वजह से आने वाले मौकों पर चर्चा हुई है. इस बैठक के दौरान अल्फाबेट CEO ने गूगल और भारत के साथ मिलकर देश के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा की है. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में हो रहे AI एक्शन समिट की फ्रांस के साथ सह-अध्यक्षता की है. PM मोदी से मुलाकात के बाद सुंदर पिचाई ने एक फोटो के साथ X पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘पेरिस में AI एक्शन समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई. हमारे बीच भारत में AI की वजह से आने वाली ऑपर्च्युनिटी और भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर हम साथ कैसे काम कर सकते हैं, इन पर चर्चा हुई.’

    Share:

    Health Tips: ज्यादा नमक खाने के 10 गंभीर परिणाम !

    Thu Feb 13 , 2025
    मुंबई (Mumbai)। नमक एक मिनरल है जो सोडियम क्लोराइड (NaCl) से बना होता है. इसका उपयोग आमतौर पर भोजन में मसाला और प्रीजरवेटिव्स (Spices and Preservatives) के रूप में किया जाता है. सीमित मात्रा में नमक हमारे शरीर के लिए जरूरी है क्योंकि यह फ्लूड बैलेंस, नर्व्स फंक्शन को बनाए रखने में मदद करता है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved