img-fluid

13 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

September 13, 2025

1. नेपाल : सुशीला कार्की के नेतृत्व वाली नई अंतरिम सरकार का भारत ने किया समर्थन, कहा- शांति और स्थिरता बढ़ेगी

भारत (India) ने शनिवार को नेपाल )Nepal) में पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की (Sushila Karki) के नेतृत्व में बने नई अंतरिम सरकार (interim government) के गठन का स्वागत किया. सुशीला कार्की को शुक्रवार देर रात नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री (PM) के रूप में शपथ दिलाई गई. विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान में कहा कि हम सुशीला कार्की के नेतृत्व में नेपाल में नई अंतरिम सरकार के गठन का स्वागत करते हैं. हमें उम्मीद है कि इससे शांति और स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा. बयान में आगे कहा गया है कि एक करीबी पड़ोसी, एक लोकतांत्रिक देश और एक दीर्घकालिक विकास साझेदार के रूप में भारत दोनों देशों के लोगों और उनकी भलाई और समृद्धि के लिए नेपाल के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा.

2. रूस में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 7.1 रही तीव्रता, अमेरिका-चीन ने जारी किया सुनामी का अलर्ट

रूस (Russia) के कामचटका प्रायद्वीप (Kamchatka Peninsula) के पूर्वी तट के पास शक्तिशाली (Powerful) भूकंप (earthquake) दर्ज किया गया है. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 7.1 दर्ज की गई और यह समुद्र की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था. वहीं, यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने भूकंप की तीव्रता 7.4 और गहराई 39.5 किलोमीटर बताई. आंकड़ों में अंतर के बावजूद, दोनों एजेंसियों ने इसे गहरा और शक्तिशाली भूकंप माना है. भूकंप के बाद पैसिफिक सुनामी वार्निंग सिस्टम ने संभावित सुनामी का अलर्ट जारी किया और कहा कि इस क्षेत्र में खतरा पैदा हो सकता है.

3. मलेशिया में छुट्टियाँ, उपराष्ट्रपति शपथग्रहण में गैरहाजिर, राहुल गांधी पर भाजपा की भड़की

भाजपा(BJP) ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) पर भारत के 15वें उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन (Vice President CP Radhakrishnan) के शपथग्रहण समारोह (swearing in ceremony)से अनुपस्थित रहने को लेकर तीखा हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने संवैधानिक परंपराओं का बहिष्कार किया है और वे भारतीय लोकतंत्र और संविधान का अपमान कर रहे हैं। भंडारी ने एक्स पर लिखा, “राहुल गांधी को भारतीय संविधान से नफरत है! राहुल गांधी को भारतीय लोकतंत्र से नफरत है! कुछ दिन पहले वे लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह से गायब थे और आज उपराष्ट्रपति के शपथग्रहण से। क्या ऐसा व्यक्ति, जो संवैधानिक अवसरों को नजरअंदाज करता है, सार्वजनिक जीवन के योग्य है?” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी के पास मलेशिया में छुट्टियां बिताने का समय है, लेकिन संवैधानिक कार्यक्रमों में शामिल होने का नहीं है। उन्हें भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरनाक करार दिया।


4. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- ‘भारत पर टैरिफ लगाने से दरार पैदा हुई’, रूस-यूक्रेन युद्ध का समाधान नहीं कर पाने की बात भी मानी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू (Interview) के दौरान कहा, “भारतीय वस्तुओं (Indian Items) पर अमेरिकी टैरिफ (US Tariffs) ने भारत (India) के साथ दरार पैदा की है।” इस दौरान ट्रंप ने ये भी स्वीकार किया कि रूस-यूक्रेन विवाद, जिसके सुलझने की उन्हें सबसे आसान उम्मीद थी, अभी तक अनसुलझा है। ट्रंप ने कहा, “भारत उनका (रूस का) सबसे बड़ा ग्राहक था, मैंने रूस से तेल खरीदने पर भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया। यह एक बड़ी बात है और भारत के साथ दरार पैदा करती है। याद रखें, यह हमारी समस्या से ज्यादा यूरोप की समस्या है।”

5. चुराचांदपुर में मणिपुर हिंसा पर PM मोदी ने दुख जताते हुए कहा- ‘मैं अपील करूंगा कि शांति के रास्ते पर आगे बढ़ें’

पीएम मोदी (PM Modi) मणिपुर (Manipur) के चुराचांदपुर में हैं। यहां उन्होंने जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “मणिपुर के जज्बे को सलाम है। आपके प्यार को कभी नहीं भूल सकता। मणिपुर वो मणि है जो पूरे नॉर्थ ईस्ट (North East) की चमक बढ़ाएगी।” पीएम मोदी ने कहा कि दुख है कि हिंसा ने इस इलाके को अपनी चपेट में लिया। उम्मीद और विश्वास की नई सुबह दस्तक दे रही है। कुकी और मैतई के बीच बातचीत की शुरुआत हुई है। लोग शांति का रास्ता चुन रहे हैं। दशकों से चल रहे कई विवाद खत्म हो रहे हैं। मैं अपील करूंगा कि शांति के रास्ते पर आगे बढ़ें।

6. टैरिफ धमकियों के बीच ट्रंप बढ़ाएंगे समंदर में भारत का दबदबा, अमेरिका संग होने वाली है बड़ी डील

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की टैरिफ (Tariff) धमकियों के बीच भारत (India) और अमेरिका (America) के बीच रक्षा सहयोग (Defence Cooperation) एक नया आयाम हासिल करने वाला है. दोनों देशों के बीच भारतीय नौसेना के लिए 6 अतिरिक्त P-8I मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट (Maritime Patrol Aircraft) की डील लगभग तय हो चुकी है. यह डील करीब 4 अरब डॉलर की है. इसके लिए 16 से 19 सितंबर के बीच अमेरिका का एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली पहुंचेगा. मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट की डील लगभग तय हो चुकी है. यह डील करीब 4 अरब डॉलर की है. इसके लिए 16 से 19 सितंबर के बीच अमेरिका का एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली पहुंचेगा.

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण (Backward Class Reservation) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. लंबे समय से जारी विवाद के बीच भोपाल (Bhopal) में हुई एक अहम बैठक (Important Meeting) में 27% आरक्षण पर आम सहमति बन गई है. माना जा रहा है कि इस सहमति से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में होने वाली सुनवाई के दौरान राज्य सरकार (State Goverment) और याचिकाकर्ता एकजुट होकर पक्ष रखेंगे, जिससे ओबीसी आरक्षण का रास्ता साफ हो सकता है. भोपाल के पलाश होटल में आयोजित इस बैठक में एडवोकेट जनरल प्रशांत सिंह, याचिकाकर्ता, अधिवक्ता और ओबीसी महासभा के प्रतिनिधि मौजूद थे.

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia–Ukraine War) को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने सभी नाटो देशों और विश्व के नाम एक पत्र लिखा है. इस पत्र में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मैं रूस पर बड़े प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हूं, जब सभी नाटो देश सहमत हो जाएं और ऐसा करना शुरू कर दें और जब सभी नाटो देश रूस से तेल खरीदना बंद कर दें. उन्होंने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि WIN के प्रति नाटो की प्रतिबद्धता 100% से भी कम रही है और कुछ लोगों द्वारा रूसी तेल की खरीद चौंकाने वाली रही है. यह रूस पर आपकी बातचीत की स्थिति और सौदेबाजी की शक्ति को बहुत कमजोर करता है. खैर जब आप तैयार हों तो मैं जाने के लिए तैयार हूं। बस बताइए कब?


9. चीन पर 100% टैरिफ लगा दूंगा… डोनाल्ड ट्रंप की नई धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस संघर्ष को “जो बाइडेन और जेलेंस्की की जंग” बताते हुए साफ कहा कि अगर वे राष्ट्रपति होते तो यह युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता. ट्रंप ने नाटो देशों (NATO Countries) की रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी जीतने की प्रतिबद्धता “100% से बहुत कम” रही है. ट्रंप ने चेतावनी दी कि वह रूस पर सख्त प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं. लेकिन यह तभी संभव होगा जब सभी नाटो देश एक साथ इस कदम पर सहमत हों और रूस से तेल की खरीद पूरी तरह रोक दें. साथ ही उन्होंने चीन पर 50% से 100% तक टैरिफ लगाने की मांग की और कहा कि इससे न केवल अमेरिका को आर्थिक मदद मिलेगी बल्कि रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने में भी यह कदम असरदार साबित होगा.

10. कांग्रेस IT सेल के खिलाफ केस दर्ज, PM मोदी की मां का AI वीडियो बनाने पर पुलिस का एक्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी (Hiraben Modi) की छवि बिगाड़ने वाले एक डीपफेक वीडियो (Deepfake Videos) को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बड़ी कार्रवाई की है. बीजेपी की शिकायत पर कांग्रेस और कांग्रेस आईटी सेल के खिलाफ नॉर्थ एवेन्यू थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. यह शिकायत बीजेपी दिल्ली चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक संकित गुप्ता ने दी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि 10 सितंबर 2025 को शाम 6:12 बजे कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल INC बिहार से प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक एआई जनरेटेड फर्जी वीडियो जारी किया गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां की छवि को अपमानजनक तरीके से दिखाया गया था.

Share:

  • BJP state president Hemant Khandelwal's health deteriorated, he fell down after feeling dizzy

    Sat Sep 13 , 2025
    Betul: During the welcome program organized in Athner of Betul district of Madhya Pradesh, BJP state president Hemant Khandelwal’s health suddenly deteriorated. He fell down after feeling dizzy. He was immediately admitted to a nearby private hospital. At present, his condition is said to be stable. There was an atmosphere of enthusiasm among BJP workers and […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved