
डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस संघर्ष को “जो बाइडेन और जेलेंस्की की जंग” बताते हुए साफ कहा कि अगर वे राष्ट्रपति होते तो यह युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता. ट्रंप ने नाटो देशों (NATO Countries) की रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी जीतने की प्रतिबद्धता “100% से बहुत कम” रही है.
ट्रंप ने चेतावनी दी कि वह रूस पर सख्त प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं. लेकिन यह तभी संभव होगा जब सभी नाटो देश एक साथ इस कदम पर सहमत हों और रूस से तेल की खरीद पूरी तरह रोक दें. साथ ही उन्होंने चीन पर 50% से 100% तक टैरिफ लगाने की मांग की और कहा कि इससे न केवल अमेरिका को आर्थिक मदद मिलेगी बल्कि रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने में भी यह कदम असरदार साबित होगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved