1. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से, 1 फरवरी को सीतारमण लगातार 8वीं बार पेश करेंगी बजट
संसद ( Parliament) का बजट सत्र (Budget Session) 31 जनवरी से शुरू होगा। पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) का अभिभाषण होगा और एक फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक और दूसरा चरण 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बतौर वित्त मंत्री लगातार अपना आठवां बजट पेश करेंगी। संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू (Parliamentary Affairs Minister Kiran Rijiju) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने भारत सरकार की सिफारिश पर संसद के दोनों सदनों को बजट सत्र 2025 के लिए 31 जनवरी से 4 अप्रैल तक बुलाने की मंजूरी दी है। इस दौरान संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा।
2. रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान रूसी सेना में शामिल अब तक 12 भारतीयों की मौत, 16 लापता
रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia–Ukraine War) के दौरान रूसी सेना (Russian Army) में सेवारत 12 भारतीय (Indian) मारे गए हैं. विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने इसकी पुष्टि की है. MEA के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) ने बताया कि कुल 126 भारतीयों के रूसी सेना में शामिल होने की जानकारी है. इनमें से 96 लोग अपनी सर्विस पूरी करने के बाद भारत लौट आए हैं, जबकि 12 की मौत हो गई है. विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि 18 भारतीय अभी भी रूसी सेना में सेवारत हैं, जिनमें से 16 भारतीय लापता हैं और उनका पता लगाने के प्रयास जारी हैं. रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘हम लापता भारतीय नागरिकों के ठिकाने का पता लगाने और बचे हुए लोगों की जल्द रिहाई और स्वदेश वापसी के लिए रूसी अधिकारियों के संपर्क में हैं.’ विदेश मंत्रालय ने केरल के त्रिशूर जिले के एक भारतीय नागरिक बिनिल टी.बी. की हाल ही में हुई मौत की पुष्टि की है. रणधीर जायसवाल ने बिनिल की मौत को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया, जिसकी सूचना सबसे पहले सोमवार को एक रिश्तेदार ने दी थी. बिनिल के शव को भारत वापस लाने के प्रयास जारी हैं. मास्को में भारतीय दूतावास रूसी अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहा है.
3. PM मोदी ने बांटे 65 लाख संपत्ति कार्ड, बोले- स्वामित्व योजना से खुलेगा आर्थिक गतिविधि का रास्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को 65 लाख से ज्यादा परिवारों को स्वामित्व कार्ड बांटे. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना से आर्थिक गतिविधि का रास्ता खुलेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन देश के गांवों के लिए, ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए बहुत ही ऐतिहासिक है. गांव की व्यवस्था में यह स्कीम मील का पत्थर साबित होगा. स्वामित्व योजना ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में अहम है. पांच साल पहले स्वामित्व योजना शुरू की गई थी ताकि गांवों में रहने वालों का उनका कानूनी प्रमाण दिया जा सके. बीते 5 साल में लगभग डेढ़ करोड़ लोगों को ये स्वामित्व कार्ड दिए गए हैं.
पटना में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ में बोलते हुए कांग्रेस सांसद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, ‘देश की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए जातिगत जनगणना होनी चाहिए। यह बिहार में की गई फर्जी जातिगत जनगणना जैसी नहीं होगी, जातिगत जनगणना के आधार पर नीति बनाई जानी चाहिए, कांग्रेस जातिगत जनगणना को लोकसभा और राज्यसभा में पारित करेगी। हम 50% आरक्षण की बाधा को ध्वस्त कर देंगे’। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, ‘इस किताब (भारत के संविधान) में कहां लिखा है कि भारत की सारी संपत्ति सिर्फ दो से तीन लोगों के हाथ में चली जानी चाहिए, आज के भारत में विधायकों और सांसदों के पास कोई ताकत नहीं है। जब मैं पिछड़े समुदाय, दलितों, आदिवासियों से ताल्लुक रखने वाले भाजपा सांसदों से मिलता हूं तो वे कहते हैं कि हमें पिंजरे में डाल दिया गया है।’
5. सरकार बजट सत्र में नया आयकर विधेयक पेश करेगी
सरकार संसद के आगामी बजट सत्र में एक नया आयकर विधेयक पेश कर सकती है, जिसका उद्देश्य मौजूदा आईटी कानून को सरल बनाना, इसे समझने योग्य बनाना और पृष्ठों की संख्या लगभग 60 प्रतिशत कम करना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई के बजट में छह महीने के भीतर छह दशक पुराने आयकर अधिनियम, 1961 की व्यापक समीक्षा की घोषणा की थी। एक सूत्र के अनुसार, “नया आयकर कानून संसद के बजट सत्र में पेश किया जाएगा। यह एक नया कानून होगा, न कि मौजूदा अधिनियम में संशोधन। फिलहाल, कानून के मसौदे पर विधि मंत्रालय विचार कर रहा है और बजट सत्र के दूसरे हिस्से में इसे संसद में पेश किए जाने की संभावना है।” बजट सत्र 31 जनवरी से 4 अप्रैल तक चलेगा। पहला भाग (31 जनवरी-13 फरवरी) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लोकसभा और राज्य सभा के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करने के साथ शुरू होगा, जिसके बाद 2024-25 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। संसद 10 मार्च को पुनः आरंभ होगी और 4 अप्रैल तक चलेगी।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Union Law Minister Arjun Ram Meghwal) ने ‘एक देश, एक चुनाव’ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराना संघीय ढांचे के खिलाफ नहीं है। उनका कहना है कि एक साथ चुनाव होने से शासन में सुधार होगा। मंत्री मेघवाल ने एक इंटरव्यू में कहा कि 1952 से पहले के कुछ लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हुए थे। अगर वह संघीय ढांचे के खिलाफ नहीं थे, तो अब क्यों कोई समस्या होगी। उन्होंने कहा कि जो लोग ‘एक देश, एक चुनाव’ का विरोध कर रहे हैं, वे राजनीतिक कारणों से ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव कराने संबंधी विधेयकों को संसद की संयुक्त समिति के पास भेजा गया क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चाहते थे कि सदन की एक समिति मसौदा कानूनों की जांच करे। संयुक्त समिति की पहली बैठक में विधायी विभाग के सचिव राजीव मणि ने सदस्यों को एक साथ चुनाव कराने के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया था। 39 में से 38 सदस्यों ने इस बैठक में भाग लिया था। सभी दलों के लोग थे।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल (RG Kar Medical College-Hospital) में प्रशिक्षु डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले में सियालदह सिविल और क्रिमिनल कोर्ट ने आज फैसला सुनाया। अदालत ने मुख्य आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दिया। फैसले के कुछ मिनट बाद ही आरोपी की बड़ी बहन ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि परिवार की अदालत में आदेश को चुनौती देने की कोई योजना नहीं है।
पिछले काफी दिनों से वक्फ संशोधन बिल (Wakf Amendment Bill) को लेकर चर्चा हो रही है. इसके लिए जेपीसी का गठन भी किया गया है. पहले उम्मीद की जा रही थी कि सरकार शीतकालीन सत्र में इस बिल को संसद में पेश करेगी लेकिन अब खबर है कि वक्फ संशोधन बिल को बजट सत्र 2025 में पेश किया जाएगा. सूत्रों से पता चला है कि बजट सत्र में ही वक्फ संशोधन बिल आएगा और सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. वहीं, वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ने 31 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले अपनी रिपोर्ट तैयार करने की जरूरत पर जोर दिया. समिति व्यापक विश्लेषण के लिए जानकारी जुटाने के लिए देशव्यापी दौरा कर रही है.
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा (BJP candidate Pravesh Verma) के गुंडों ने चुनाव प्रचार के वक्त अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला किया है। प्रवेश वर्मा केजरीवाल को घायल कर उन्हें प्रचार करने से रोकना चाहते हैं। वहीं हमले के आरोप में प्रवेश वर्मा ने कहा कि केजरीवाल ने हमारे कार्यकर्ताओं पर गाड़ी चढ़ा दी। इसमें मेरे एक कार्यकर्ता का पैर टूट गया है। आप ने ट्वीटर पर इसका वीडियो जारी कर लिखा, हार के डर से बौखलाई बीजेपी, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला। बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें। बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराने हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं है, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।
10. भारत-बांग्लादेश की सीमा पर झड़प, बीएसएफ ने दागे आंसू गैस के गोले
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा जिले से सटे बांग्लादेश की सुखदेवपुर सीमा (Sukhdevpur border of Bangladesh) पर शनिवार को उस समय तनाव पैदा हो गया, जब कुछ लोग बांग्लादेश की सीमा पार कर भारत की ओर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. सुखदेवपुर के निवासियों ने बांग्लादेशी नागरिकों का पीछा किया. तभी दूसरी तरफ से पत्थर फेंके जाने लगे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बीएसएफ ने आंसू गैस के गोले दागे. बांग्लादेशी नागरिक पीछा किये जाने के बाद भाग गये. पिछले कुछ दिनों में बांग्लादेश सीमा से भारत में प्रवेश करने के कई प्रयास हुए हैं. इससे पहले, भारतीय सीमा निवासियों द्वारा पीछा किये जाने के बाद बांग्लादेशी नागरिक भाग गये थे, लेकिन शनिवार को उन लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की. सुखदेवपुर सीमा पर डेढ़ किलोमीटर तक कोई फेंसिंग नहीं है. जब भी बीएसएफ ने कंटीले तार लगाने की कोशिश की, बीजीबी ने उसे रोक दिया था. दूसरी ओर जमीन में सुरंगें भी खोदी जाती देखी गईं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि बांग्लादेशी नागरिक इस तरफ आकर फसल काट ले गए है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved