• img-fluid

    18 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

  • September 18, 2024

    1. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में बदलाव की पेशकश, क्या है ‘संवेदनशील जानकारी’ का पूरा मामला?

    सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम(Supreme Court Collegium) ने मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालयों(High Courts) के मुख्य न्यायाधीशों (Chief Justices)की नियुक्ति(Appointment) से संबंधित 11 जुलाई के अपने प्रस्ताव में मंगलवार को बदलाव किया। खबर है कि सरकार की तरफ से मिली ‘संवेदनशील जानकारी’ में खास बात देखते हुए कॉलेजियम ने फैसले पर दोबारा विचार किया है। CJI यानी भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाले कॉलेजियम में जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस बीआर गवई भी शामिल हैं। उन्होंने पूर्व में की गई कई अपनी सिफारिशों में बदलाव किए हैं। कॉलेजियम ने सात उच्च न्यायालयों दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, केरल, मध्यप्रदेश, मद्रास और मेघालय के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए नामों की सिफारिश की थी।

    2. CM पद से इस्‍तीफा देने के बाद अब सरकारी बंगला खाली करेंगे केजरीवाल, जानिए कहां रहेंगे ?

    अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही विधायक दल की नेता चुनी गईं आतिशी ने भी उपराज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. इस बीच खबर है कि केजरीवाल कुछ ही हफ्तों में उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित अपना सरकारी बंगला (Government Bungalow) खाली कर देंगे. पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अपना सरकारी आवास छोड़ने के बाद केजरीवाल और उनका परिवार दिल्ली में ही रहेगा. पार्टी पदाधिकारी ने बताया कि उनके लिए उपयुक्त आवास की तलाश जारी है. नियमों के अनुसार, केजरीवाल को अपने त्यागपत्र के एक महीने के भीतर सरकारी बंगला खाली करना होगा. रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा करते हुए केजरीवाल ने भाजपा पर दिन-रात उन पर कीचड़ उछालने और बदनामी करने का आरोप लगाया. भाजपा आरोप लगा रही है कि सरकारी बंगले, जिसे वे ‘शीश महल’ कहते हैं उसका का जीर्णोद्धार केजरीवाल ने सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये खर्च करके करवाया है और यह सरकारी नियमों के विरुद्ध है.

    3. कोलकाता : डॉक्टरों का काम पर लौटने से इनकार; सात घंटे चली बैठक के बाद बोले- ये तब तक जारी रहेगा जब तक…

    कोलकाता के आरजी कर अस्पताल (RG Kar Hospital) और मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर (Trainee doctor) के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में जूनियर डॉक्टर (Junior Doctor) फिलहाल अपना विरोध प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे। मंगलवार देर रात को हुई बैठक के बाद जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि भले ही मनोज कुमार वर्मा को कोलकाका का नया पुलिस कमिश्नर बना दिया गया है, लेकिन वे अपना प्रदर्शन तब तक जारी रखेंगे, जब तक कि उनकी सभी मांगे नहीं पूरी हो जातीं। मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात को शासी निकाय के साथ करीबन सात घंटे चली बैठक के बाद जूनियर डॉक्टरों ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक हमारी सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, आंदोलन और काम बंद जारी रहेगा। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के साथ नए सिरे से बातचीत की भी इच्छा जाहिर की। आंदोलन कर रहे डॉक्टरों का यह बयान उनकी आम सभा की बैठक के बाद आया। इसमें उन्होंने ममता बनर्जी द्वारा उठाए गए कदमों को अपने आंदोलन की “आंशिक जीत” बताया। बता दें कि डॉक्टरों की बैठक मंगलवार शाम करीब छह बजे शुरू हुई थी जो बुधवार तड़के एक बजे समाप्त हुई।


    4. लालू-तेजस्वी को समन, पहली बार तेज प्रताप भी तलब; कोर्ट ने कहा- उनकी संलिप्तता से इनकार नहीं कर सकते

    बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और उनके दोनों बेटों तेज प्रताप (Tej Pratap) और तेजस्वी (Tejasvi) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। तीनों को कोर्ट (Court) ने नौकरी के बदले जमीन से जुड़े घोटाले मामले में तलब किया है। घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में अन्य आरोपियों को भी तलब किया गया है। कोर्ट ने सभी को सात अक्तूबर को पेश होने के लिए कहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छह अगस्त को 11 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था, जिनमें से चार की पहले ही मौत हो चुकी है।

    अफ्रीका महाद्वीप (continent of africa) से भारत (India) लाए गए चीतों (Cheetahs) को दो साल पूरे हो गए हैं। मध्य प्रदेश (MP) के कुनो नैशनल पार्क (kuno national park) में, जहां ये चीते भारतीय वातावरण में ढलने लगे हैं, वहीं इस प्रजाति ने अब अपने नए घर में आबादी बढ़ाना भी शुरू कर दिया है। चीते की पहली खेप 17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भारत पहुंची थी, जिसमें आठ चीते शामिल थे। दूसरी खेप फरवरी 2023 में दक्षिण अफ्रीका से आई थी, जिसमें 12 चीते लाए गए थे। दो वर्षों में कुल 20 चीते भारत आ चुके हैं, जिनमें से 12 अभी जीवित हैं। आठ चीतों की मौत हो चुकी है। दो साल में कुल 17 शावकों का जन्म हुआ, जिनमें से पांच की मौत हो गई।

    6. राहुल गांधी की जान को खतरा, संजय राउत ने पीएम मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल

    शिवसेना यूबीटी नेता (shivsena ubt leader) संजय राउत (Sanjay Raut) ने बुधवार को भाजपा (BJP) और शिवसेना (shivsena ) नेताओं के राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ दिए गए विवादित बयानों की आलोचना की। संजय राउत ने दावा किया कि राहुल गांधी के खिलाफ साजिश रची जा रही है और उनकी जान को खतरा है। संजय राउत ने भाजपा और शिवसेना नेताओं के विवादित बयानों पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी (PM Modi’s silence) पर भी सवाल उठाए। संजय राउत ने कहा कि ‘दिल्ली, लखनऊ और महाराष्ट्र के लोग एक ही भाषा बोल रहे हैं कि उनका (गांधी) वही हश्र होगा जो उनकी दादी (इंदिरा गांधी) और उनके पिता (राजीव गांधी) का हुआ था। गृह मंत्री और प्रधानमंत्री कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, इसका मतलब है कि वे ऐसे लोगों के साथ हैं जो ऐसी टिप्पणियां करते हैं।’ शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘हम इसकी (गांधी पर विवादित टिप्पणियों की) निंदा करते हैं और इन दोनों नेताओं (प्रधानमंत्री और गृहमंत्री) की चुप्पी की भी निंदा करते हैं। राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है। जब आपकी पार्टी के लोग उन पर हमला करने की बात करते हैं और आप (प्रधानमंत्री और गृह मंत्री) चुप रहते हैं। तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।’


    7. एक देश-एक चुनाव प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, गगनयान और वेनस ऑर्बिटर मिशन को भी मिला अप्रूवल

    ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ (one nation one election) के प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट (modi cabinet) से मंजूरी मिल गई है और संसद में इसे शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा. बता दें कि इस पर कोविंद कमेटी (kovind committee) ने रिपोर्ट दी है. बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Former President Ram Nath Kovind) के नेतृत्व वाली समिति ने वन नेशन वन इलेक्शन की संभावनाओं पर मार्च में अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी. इस रिपोर्ट में जो सुझाव दिए गए हैं, उसके मुताबिक पहले कदम के रूप में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाने चाहिए. समिति ने आगे सिफारिश की है कि लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव एक साथ संपन्न होने के 100 दिन के भीतर स्थानीय निकाय चुनाव भी हो जाने चाहिए. इससे पूरे देश में एक निश्चित समयावधि में सभी स्तर के चुनाव संपन्न कराए जा सकेंगे. वर्तमान में, राज्य विधानसभाओं और लोकसभा के चुनाव अलग-अलग आयोजित किए जाते हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबे समय से वन नेशन वन इलेक्शन की वकालत करते आए हैं.

    8. आतिशी 21 सितंबर को ले सकती है CM पद की शपथ, LG को राष्ट्रपति की मंजूरी का इंतजार

    आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की नेता आतिशी 21 सितंबर को दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की शपथ (Oath of Chief Minister in Delhi) ले सकती है। पीटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor VK Saxena) ने भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) को शपथ ग्रहण की जानकारी दी है। जिसे 21 सितंबर की तारीख बताई जा रही है। अरविंद केजरीवाल ने बीते मंगलवार की शाम को एलजी को अपना इस्तीफा सौंपा था और आतिशी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था। हालांकि, आम आदमी पार्टी की ओर से शपथ ग्रहण की तारीख को लेकर कोई तारीख नहीं बताई गई है। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री की घोषणा के साथ सरकार की नए कैबिनेट में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। उम्मीद है कि नई कैबिनेट में सभी पुराने चेहरों को मौका मिल सकता है। वहीं, आतिशी के मुख्यमंत्री बनने से इसमें दो नए चेहरे भी शामिल होंगे। नई कैबिनेट के खाली पदों पर पार्टी क्षेत्रीय व जातीय समीकरण साधने की कोशिश करेगी। इसमें एक अनुसूचित जाति के सदस्य को मौका मिल सकता है। दूसरा पूर्वांचल समेत दूसरे किसी क्षेत्र का हो सकता है।


    9. MP के जबलपुर में बड़ा हादसा, ऑटो पर पलटा ट्रक, 6 मजदूरों की मौत, कई घायल

    मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur, Madhya Pradesh) में एक सड़क हादसे में 7 मजदूरों की मौत हो गई जबकि कई मजदूर घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि जबलपुर के नुनजी और खमरिया के बीच में एक ऑटो पर हाइवा पलट गया. जिसे ऑटो में सवार मजदूर दब गए. जिनमें से 7 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि सात से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. वहीं घटना के बाद से ही मौके पर अफरा तफरी मची हुई है. फिलहाल मृतकों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जा रहा है. घटना जबलपुर के नुनजी और खमरिया के बीच की बताई जा रही है. जहां ट्रक और हाइवा में जोरदार टक्कर के बाद हाइवा ऑटो पर पलट गया था. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. वहीं घायलों को अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है. जिनमें से कई लोगों की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. क्योंकि ऑटो में मजदूरों का परिवार था, जिससे लोग अपनो को खोने से रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं.

    10. भारत में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा मरीज, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

    केरल (Kerala) के मलप्पुरम में एमपॉक्स ( मंकीपॉक्स वायरस) का एक मरीज मिला है. यह व्यक्ति यूएई से लौटा था. इसमें मंकीपॉक्स (Monkeypox) के लक्षण थे. जांच रिपोर्ट में यह एमपॉक्स से संक्रमित मिला है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने ये जानकारी दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए पोस्ट में उन्होंने कहा कि यूएई से लौटे व्यक्ति में एमपॉक्स के लक्षण देखे जाने पर उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, जहां जांच के दौरान वायरस की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन लोगों की फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री है, वो इस वायरस के लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें. अस्पतालों में इलाज और आइसोलेशन की व्यवस्था की गई है. नोडल अधिकारियों के फोन नंबर भी दिए गए हैं. इसके अलावा सभी मेडिकल कॉलेजों में इलाज की व्यवस्था की गई है.

    Share:

    इंदौर शहर में डाक चौपाल आयोजित किया गया

    Wed Sep 18 , 2024
    इंदौर (Indore)। भारतीय डाक विभाग कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र इंदौर के तत्वाधान में डाककुंज परिसर इंदौर में डाक चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। विनीत माथुर, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल मध्यप्रदेश परिमंडल के मुख्य आतिथ्य, सुश्री प्रीती अग्रवाल पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र की अध्यक्षता में एवम जय श्रीवास्तव, सहायक निदेशक, महिला एवम बाल विकास विभाग के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved