• img-fluid

    30 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

  • December 30, 2023

    1. क्या 2024 में जीत दर्ज कर हैट्रिक पूरी करेंगी बीजेपी? पीएम मोदी बोले- देश में कोई नहीं चाहता मिली-जुली सरकार

    क्या पिछले 10 साल से सत्ता में काबिज (occupied)बीजेपी पिछले दो चुनावों (elections)की तरह एक बार फिर धमाकेदार (explosive)जीत दर्ज कर अपनी हैट्रिक (hat trick)पूरी करेगी या फिर कोई बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा? इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि देश की जनता मिलीजुली सरकारों को देख चुकी है, इसलिए स्वाभाविक रूप से उसकी पसंद बीजेपी ही है. साल 2023 की विदाई की घड़ी आ गई है और नए साल यानी 2024 में देश की जनता के सामने सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि अगले पांच साल के लिए वो सरकार की कमान किसके हाथ में देगी. क्या पिछले 10 साल से सत्ता में काबिज बीजेपी पिछले दो चुनावों की तरह एक बार फिर धमाकेदार जीत दर्ज कर अपनी हैट्रिक पूरी करेगी या फिर कोई बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और फिर से देश में मिली जुटी सरकारों का दौर लौटेगा?  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की जनता मिलीजुली सरकारों को देख चुकी है, इसलिए स्वाभाविक रूप से उसकी पसंद बीजेपी ही है.

    2. अयोध्या में PM मोदी का भव्य रोड शो, रेलवे स्टेशन-एयरपोर्ट का किया उद्घाटन; छह वंदे भारत समेत आठ ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार (29 दिसंबर) को उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां भव्य रोड शो किया. इस दौरान लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा की और जय श्री राम के नारों के साथ उनका स्वागत किया. पीएम यहां पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने नए एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. पीएम मोदी अयोध्या समेत यूपी को 15000 करोड़ रुपये की सौगात भी देने वाले हैं. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया और उन्हें फूल भेंट किए. पीएम मोदी ने अयोध्या में एक घंटे तक रोड शो किया, जिसमें सड़क के दोनों तरफ लोगों की भीड़ दिखाई दी. लोगों को जय श्रीराम के नारे लगाते हुए भी सुना गया. पीएम पर फूल भी बरसाए गए. रोड शो में जनसैलाब देखने को मिला, जो पीएम की तरफ हाथ हिलाकर उनका स्वागत कर रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर दिया. उन्होंने दो नई अमृत भारत व छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखा दी है. इसके अलावा पीएम मोदी कई अन्य रेल परियोजनाओं को भी देश को समर्पित कर दिया है. इस दौरान उनके साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे हैं. पीएम ने ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने से पहले उसमें बैठे बच्चों से बात भी की.

    3. अयोध्या से वादा… देश से अपील, भविष्य का खाका; श्रीराम की नगरी में क्या बोले PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में थे. यहां उन्हाेंने अयोध्या स्टेशन और इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्धाटन (Inauguration of Ayodhya station and international airport) किया. साथ ही अयोध्या को 15,700 करोड़ रुपये परियोजनाओं की सौगात भी दी. यहां जनसभा को संबोधित पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ‘देश के सभी 140 करोड़ देशवासी, 22 जनवरी, 2024 को जब अयोध्या में प्रभु विराजमान हों तब अपने घरों में श्रीराम राम ज्योति जलाएं, दिवाली मनाएं. उन्हाेंने कहा कि 22 जनवरी की शाम पूरे हिन्दुस्तान में जगमग होनी चाहिए.’ इसके साथ ही पीएम ने अयोध्यावासियों से उनके शहर स्वच्छ रखने का वादा लिया और इकोनॉमी के लिहाज से भविष्य का खाका भी खींचा. इससे पहले, पीएम मोदी ने 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की केंद्र व राज्‍य सरकार की 46 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण अयोध्या में आधुनिक विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का विकास करना, कनेक्टिविटी में सुधार करना और शहर के समृद्ध इतिहास व विरासत के अनुरूप नागरिक सुविधाओं को पुनर्जीवित करना है.


    4. INDIA का सीट शेयरिंग में फंसा पेच, JDU और शिवसेना ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलें, ममता भी पीछे नही…

    इंडिया गठबंधन (india alliance)में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हो रही है। कांग्रेस पार्टी (congress party)के केंद्रीय नेतृत्व ने घटक दलों के साथ सीट बंटवारे (seat sharing)को लेकर उन्हें टटोलने की कवायद शुरू कर दी है। इस बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस पर सहयोगी दलों ने दबाव बढ़ाना भी शुरू कर दिया है। देश की सबसे पुरानी पार्टी से लचीलापन और बड़ा दिल दिखाने के लिए कहा है। जेडीयू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन के सूत्रधार के रूप में पेश किया। साथ ही कहा कि भारतीय राजनीति में केवल कुछ ही नेता हैं जो उनके जैसे अनुभवी हैं। जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा गया कि इंडिया गठबंधन में बड़ी पार्टियों की जिम्मेदारी है कि वे गठबंधन को सफल बनाने के लिए बड़ा दिल दिखाए। वहीं, शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि वह महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 23 पर चुनाव लड़ेगी और कहा कि कांग्रेस के साथ उसकी बातचीत शून्य से शुरू होगी क्योंकि 2019 के लोकसभा के चुनाव में महाराष्ट्र में भगवा पार्टी ने कोई भी सीट नहीं जीती है।

    5. तीन राज्‍यों में नए चेहरे लाने पर PM मोदी का बयान, बोले- मैं भी ऐसे ही बना था गुजरात का CM

    लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि लोगों की पसंद भारतीय जनता पार्टी (BJP) है। उन्होंने कहा कि जनता के बीच इस बात पर आम सहमति है कि देश को ‘मिली-जुली सरकार’ की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसी सरकारों के दौर में उम्मीदों को झटका लगा और दुनिया में भारत की छवि खराब हुई। भाजपा की ओर से तीन प्रमुख राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के रूप में नए चेहरे सामने लाने पर भी उन्होंने बयान दिया। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, ‘यह एक ताजा प्रवृत्ति की तरह लग सकता है, लेकिन यह पार्टी के लिए नया नहीं है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि वास्तव में वह भाजपा के भीतर इस परंपरा का सबसे अच्छा उदाहरण हैं। मोदी ने कहा कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो उनके पास कोई पूर्व प्रशासनिक अनुभव नहीं था और वह विधानसभा के लिए भी निर्वाचित नहीं हुए थे। मालूम हो कि नरेंद्र मोदी साल 2001 में केशुभाई पटेल के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री बने। सीएम बनाए जाने के 4 महीने बाद वह राज्य विधानमंडल के लिए चुने गए। पीएम मोदी ने कहा कि आज अधिकांश दूसरी पार्टियां परिवारवादी पार्टियां हैं और उन्हें यह लोकतांत्रिक मंथन कठिन लगता है।

    6. USA जांच में खुलासा: चीन के जासूसी गुब्बारे ने इंटरनेट की मदद से बीजिंग भेजी थी खुफिया जानकारी

    अमेरिकी जांच में खुलासा हुआ है कि इस साल की शुरुआत में अमेरिका के हवाई क्षेत्र (US airspace) में दिखे चीनी जासूसी गुब्बारे (Chinese spy balloon) ने इंटरनेट का इस्तेमाल कर जानकारी बीजिंग भेजी थी। बता दें कि अमेरिका ने इस गुब्बारे को हवा में मार गिराया था। अमेरिका ने चीन पर गुब्बारे की मदद से जासूसी करने का आरोप लगाया था। हालांकि चीन ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। इसे लेकर दोनों देशों के रिश्तों में भी तनातनी देखने को मिली थी। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि चाइनीज गुब्बारे ने इंटरनेट भी अमेरिकी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर का ही इस्तेमाल किया था। हालांकि अमेरिका ने अभी तक इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के नाम का खुलासा नहीं किया है। अमेरिका की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था कि चीनी जासूसी गुब्बारे ने अमेरिका के इंटरनेट नेटवर्क का इस्तेमाल किया था। हालांकि अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि चीनी गुब्बारे ने नेविगेशन और लोकेशन संबंधी जानकारी ही चीन भेजी थी और अन्य अहम खुफिया डाटा सिर्फ इकट्ठा किया था, जिसे बाद में निकाला जाना था लेकिन उससे पहले ही अमेरिका ने गुब्बारे निशाना बनाकर गिरा दिया था। जासूसी गुब्बारे का मलबा अटलांटिक महासागर से बरामद हुआ था। इस मलबे की जांच की गई थी।


    7. कौन है लखबीर सिंह लांडा, जिसे भारत ने आतंकी घोषित किया गया

    बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के नेता और गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा (Gangster Lakhbir Singh Landa) को भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित (declared terrorist)  कर दिया है। भारत सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत यह फैसला लिया है। बता दें, लांडा पंजाब के तरनतारन जिले का रहने वाला है। वर्तमान में वह कनाडा के एडमोंटन, अल्बर्टा में रहता है। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी कर फैसले की सूचना दी। अधिसूचना के अनुसार, लांडा पाकिस्तान से भारत में तस्करी किए जाने वाले हथियारों और आईईडी डिवाइसों की निगरानी करता है। लांडा नौ मई 2022 को पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर हुए रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) हमले का भी मास्टरमाइंड है। मामले में उसके खिलाफ पंजाब पुलिस और एनआईए ने केस दर्ज किया है। हालांकि वह फिलहाल फरार है और कनाडा में छिपकर बैठा है।

    8. साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया के बाद अब रेसलर विनेश फोगाट ने भी लौटाया खेल रत्न

    भारतीय कुश्ती महासंघ (Indian Wrestling Federation) में जारी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. देश के दिग्गज खिलाड़ियों की ओर से प्रतिष्ठित सम्मान को लौटाने का सिलसिला जारी है. पिछले दिनों साक्षी मलिक (Sakshi Malik) के कुश्ती से संन्यास (retirement from wrestling) और बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) के पद्म श्री सम्मान (Padma Shri Award) लौटाने के ऐलान के बाद अब विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता विनेश फोगाट (World Championship medalist Vinesh Phogat) ने आज शनिवार को अपना खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार (Khel Ratna and Arjuna Award) लौटा दिया है. पहलवान विनेश फोगाट सम्मान को वापस लौटाने के लिए कर्तव्य पथ पहुंचीं, लेकिन वह विजय चौक से आगे नहीं जा सकीं. ऐसे में विनेश अपना मेडल छोड़कर कर्तव्य पथ पर ही रखकर चली गईं. कुश्ती संघ और पहलवानों के बीच जारी विवाद के बीच विनेश ने यह सम्मान लौटाने का फैसला लिया है. इससे पहले विश्व चैंपियनशिप में देश के लिए पदक जीतने वाली विनेश फोगाट ने 5 दिन पहले मंगलवार को अपना खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) को वापस लौटाने का ऐलान करते हुए यह भी कहा कि पहलवान जब न्याय पाने के लिए बुरी तरह से संघर्ष कर रहे हैं ऐसे में इस तरह के सम्मान हमारे लिए निरर्थक बन गए हैं.


    9. 22 जनवरी को पूरा देश जगमग होना चाहिए…अयोध्या में बोले PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री ने आज अयोध्या को रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट (Railway station and airport) की सौगात दी. पीएम ने सबसे पहले रेलवे स्टेशन को अयोध्यावासियों को समर्पित (Dedicated to the people of Ayodhya) किया. एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक रोड शो भी किया और फिर बटन दबाकर अयोध्या को एयरपोर्ट की सौगात दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की कि 140 करोड़ देशवासी से प्रार्थना (Prayer to 140 crore countrymen) कर रहा हूं कि आप 22 जनवरी को सभी अपने घरों में श्री राम ज्योति जलाएं. दीपावली मनाएं. 22 जनवरी का शाम पूरा जगमग जगमग होना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है, ऐसे में अयोध्यावासी में यह उत्साह यह उमंग बहुत स्वाभाविक है. भारत के मिट्टी के कण कण और जन जन का पुजारी हूं. मैं भी आपके तरह उतना ही उत्सुक हूं.

    10. मोहन यादव सरकार के मंत्रियों को बांटे गए विभाग, जानिए किसे क्या मिला

    मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav government) के मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा (division of departments) आज हो गया। दिल्ली में वरिष्ठ नेतृत्व से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन लेने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) से मुलाकात की और उन्हें मंत्रियों के विभागों की सूची सौंपी। अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक, मंत्रियों को फोन करके उनके विभाग बता दिए गए हैं। बता दें कि मंत्रियों में विभागों के बंटवारे को लेकर गुरुवार को सीएम मोहन यादव दिल्ली गए थे जहां पार्टी आलाकमान के साथ मंत्रियों में विभागों के बंटवारे को लेकर मंथन हुआ और अब मंत्रियों को विभाग बांट दिए गए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि मोहन कैबिनेट में किस मंत्री को कौन सा विभाग दिया गया है। आधिकारिक घोषणा कुछ देर में होगी।

    Share:

    चुनावी भंवर में फंसी कांग्रेस

    Sun Dec 31 , 2023
    – डॉ. अनिल कुमार निगम लोकसभा चुनाव का आगाज होने से पहले 14 जनवरी से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी न्याय यात्रा शुरू करने वाले हैं। उनकी 67 दिन की यह प्रस्तावित यात्रा 67 जिलों और 14 राज्यों से गुजरेगी। राहुल की यह न्याय यात्रा निसंदेह चुनावी माहौल को कांग्रेस के लिए अनुकूल बनाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved