img-fluid

28 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

November 28, 2025

1. J&K में पुलिस की बड़ी कार्रवाई… 7 जिलों में जमात-ए-इस्लामी के ठिकानों पर की छापेमारी

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में प्रतिबंधित संगठन (Banned Organization) जमात-ए-इस्लामी (Jamaat-e-Islami,) के खिलाफ कार्रवाई के तहत पुलिस (Police) ने कई जगहों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये छापेमारी श्रीनगर, अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, बडगाम और कुपवाड़ा जिलों में की गई है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकी तंत्र और उसका समर्थन करने वालों को खत्म करने के प्रयासों के तहत जेईआई सदस्यों और उनके सहयोगियों से जुड़े आवासीय परिसरों व अन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया।

2. कर्नाटक में CM कुर्सी को लेकर इस संगठन ने दी चेतावनी, DK बनाम सिद्धारमैया विवाद में कांग्रेस पर बढ़ा दबाव

कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस (Congress) के सामने नई मुश्किल खड़ी होती नजर आ रही है। खबर है कि अब मुख्यमंत्री पद (Chief Minister post) के लिए सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) समर्थक जाति आधारित संगठन खुलकर कांग्रेस को चेतावनी दे रहे हैं। वहीं, दोनों नेता दिल्ली से बुलावा आने का इंतजार कर रहे हैं। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले इस मुद्दे का समाधान हो सकता है। सत्र 1 दिसंबर से शुरू हो रहा है। कहा जा रहा है कि मई 2023 में हुई सीक्रेट डील को लेकर यह विवाद जन्मा है, जिसमें कथित तौर पर दोनों नेताओं को ढाई-ढाई साल सीएम बनने की बात कही गई थी।

3. राजनाथ सिंह के सिंध बयान पर पाकिस्तान भड़का, रक्षा मंत्री के कथन को लेकर जताई आपत्ति

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) के हाल ही में दिए एक बयान (statement) पर पाकिस्तान (Pakistan) खूब रोया है। सिंध की प्रांतीय विधानसभा ने गुरुवार को एक प्रस्ताव पारित कर रक्षा मंत्री की उस टिप्पणी की आलोचना की है जिसमें उन्होंने सिंध के भारत का हिस्सा बनने की बात कही थी। बीते रविवार को दिल्ली में सिंधी समुदाय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा था कि सीमाएं बदल सकती हैं और कौन जानता है कि सिंध कल ही भारत में वापस आ आए। इस बयान पर पाकिस्तान को मिर्ची लगी है।


4. दिल्ली की जहरीली हवा को लेकर मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, पीएम की चुप्पी पर उठाए सवाल

राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बिगड़ती हवा की गुणवत्ता (Air Quality) को लेकर कांग्रेस (Congress) सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार (Central Government) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की चुप्पी पर तीखा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में हवा इतनी खराब हो चुकी है कि यह अब स्वास्थ्य संकट बन गई है। राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर संसद में तुरंत विस्तृत चर्चा की मांग करते हुए कहा कि सरकार को सख्त और लागू होने वाला एक्शन प्लान लाना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि जब बच्चे और बुजुर्ग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं, तब सरकार चुप क्यों है और कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया जा रहा। राहुल गांधी ने कुछ माताओं से अपने घर पर मुलाकात की और उनकी चिंता को एक वीडियो के जरिए साझा किया। उन्होंने कहा, ‘हर मां यही कहती है, उसका बच्चा जहरीली हवा में सांस ले रहा है। वे थक चुकी हैं, डरी हुई हैं और नाराज हैं।’

5. रूस के राष्ट्रपति पुतिन कब आएंगे भारत? उनके शेड्यूल को लेकर आया बड़ा अपडेट

रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की भारत यात्रा (India Tour) को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन अगले महीने के पहले हफ्ते में 4 और 5 दिसंबर को दो दिन की भारत यात्रा पर आएंगे। रूस, भारत के सबसे भरोसेमंद दोस्तों में से एक है। माना जा रहा है कि पुतिन की इस यात्रा से रूस और भारत के संबंध और मजबूत होंगे। इससे पहले रूसी सरकारी टीवी ने क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव के हवाले से कहा कि पुतिन की आगामी भारत यात्रा ‘‘बहुत भव्य’’ और ‘‘सार्थक’’ होगी।

एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने शुक्रवार को अल-फलाह यूनिवर्सिटी (Al-Falah University) के चांसलर जावेद अहमद सिद्दीकी (Javed Ahmed Siddiqui) पर दिल्ली के मदनपुर खादर में मरे हुए हिंदू ज़मीन मालिकों (Hindu Land Owners) के नाम पर नकली डॉक्यूमेंट (Fake Documents) बनाकर “धोखे से ज़मीन हासिल करने” का आरोप लगाया। एजेंसी के अनुसार, खसरा नंबर 792 की ज़मीन एक जाली जनरल पावर ऑफ़ अटॉर्नी (GPA) के आधार पर सिद्दीकी से जुड़े ट्रस्ट, तरबिया एजुकेशन फ़ाउंडेशन को ट्रांसफ़र कर दी गई। जनरल पावर ऑफ़ अटॉर्नी एक कानूनी डॉक्यूमेंट है जो एक व्यक्ति को प्रॉपर्टी और फाइनेंशियल ट्रांज़ैक्शन जैसे बड़े मामलों में दूसरे की तरफ से काम करने, साइन करने और फैसले लेने का अधिकार देता है। ED ने कहा कि जिन ज़मीन मालिकों के नाम डॉक्यूमेंट्स में हैं, उनमें से कई की मौत 1972 और 1998 के बीच हो गई थी, फिर भी उनके नाम पर 7 जनवरी, 2004 का एक GPA बनाया गया और बाद में ज़मीन को फिर से रजिस्टर करने के लिए इस्तेमाल किया गया।


7. पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान जिंदा हैं! उनकी ही पार्टी ने लगा दी मुहर

सोशल मीडिया पर गुरुवार (27 नवंबर 2025) की सुबह अचानक यह चर्चा फैल गई कि पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की तबीयत बिगड़ गई है. कुछ पोस्ट में दावा किया जा रहा था कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, जबकि कुछ ने सवाल उठाया कि वह आखिर हैं कहां. Imran Khan Health Update और Where is Imran Khan जैसे हैशटैग पूरे दिन ट्रेंड होते रहे, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीता, सरकार और PTI दोनों की ओर से आधिकारिक बयान सामने आया और इन अफवाहों का बाजार ठंडा पड़ने लगा.

8. हिंद महासागर में भारत करने वाला है लंबी दूरी की मिसाइल टेस्ट, चीन ने 4 जासूसी जहाज लगा दिए पीछे

बंगाल की खाड़ी में भारत (India) एक बार फिर लंबी दूरी (Long Range) की मिसाइल (Missile) का टेस्ट करने की तैयारी में है. लगभग 3500 किलोमीटर रेंज वाली इस मिसाइल को भारतीय नौसेना (Navy) की पनडुब्बी से विशाखापट्टनम के पास से दागा जाएगा. यह परीक्षण सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस परीक्षण की सूचना मिलते ही चीन (China) की गतिविधियां तेज हो गई हैं. सूत्रों के अनुसार, चीन ने चार-चार जासूसी जहाज (Spy Ship) हिंद महासागर में तैनात कर दिए हैं, जिससे स्पष्ट है कि बीजिंग इस परीक्षण पर गहरी नजर रखे हुए है.

संसद (Parliament) का शीतकालनी सत्र (Winter Session) सोमवार यानी एक दिसंबर से शुरू हो रहा है. सरकार (Goverment) को घेरने के लिए विपक्ष (Opposition) ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है. तृणमूल कांग्रेस, डीएमके और समाजवादी पार्टी ने मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण अभियान (SIR) का विरोध का फैसला किया है. 19 दिसंबर तक चलने वाले इस छोटे से सत्र में सरकार परमाणु उर्जा, उच्च शिक्षा, कॉरपॉरेट कानून समेत 10 विधेयक पास करने की तैयारी में है. ये अहम बदलाव माने जा रहे हैं. संसद सत्र को देखते हुए बुधवार को ही रक्षामंत्री राजनाध सिंह के आवास पर बैठक हुई. इनमें वरिष्ठ मंत्री शामिल हुए. सत्र की रणनीति को लेकर इस बैठक में अंतिम रूप दिया गया. संसदीय कार्यमंत्री ने किरेन रिजिजू ने रविवार को एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है. इसमें विपक्ष से सुचारू रूप से सत्र चलाने की अपील की जाएगी.

10. PM मोदी ने किया दुनिया की सबसे ऊंची श्रीराम प्रतिमा का अनावरण, सारस्वत मठ में की पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गोवा (Goa) के पर्तगाली (कनकोण) स्थित श्री संस्थान गोकर्ण जीवोत्तम मठ में भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram) की 77 फीट ऊंची विश्व की सबसे बड़ी राम प्रतिमा का अनावरण किया. यह भव्य प्रतिमा मशहूर मूर्तिकार राम सुतार ने बनाई है, जिन्होंने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ भी डिजाइन किया था. यह कांस्य प्रतिमा 77 फीट ऊंची है, जो इसे भगवान राम की अब तक की सबसे ऊंची स्थापित प्रतिमा बनाती है. अनावरण के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगली जीवोत्तम मठ अपनी स्थापना की 550वीं वर्षगाठ मना रहा है. बीते 550 वर्षों में इस संस्था ने समय के कितने ही चक्रवात झेले हैं. युग बदला, दौर बदला, देश और समाज में कई परिवर्तन हुए लेकिन बदलते युगों और चुनौतियों के बीच इस मठ ने अपनी दिशा नहीं खोई, बल्कि मठ लोगों को दिशा देने वाला केंद्र बनकर उभरा और यही इसकी सबसे बड़ी पहचान है.’

Share:

  • Heart attack : हार्ट अटैक आने पर तुरंत करें ये काम, बच सकती है मरीज की जान

    Sat Nov 29 , 2025
    नई दिल्ली । कम उम्र के लोगों में हार्ट अटैक (heart attack) के बढ़ते खतरे को लेकर विशेषज्ञ चिंतित हैं। पिछले कुछ वर्षों के 40 से कम आयु के कई लोगों की हार्ट अटैक के कारण मौत भी हो चुकी है। आश्चर्यजनक बात यह भी है कि हार्ट अटैक के मामले उन लोगों में भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved