
1. BJP अध्यक्ष की खोज तेज, PM मोदी की बड़ी बैठक से पहले बढ़ी हलचल, एक नया नाम रेस में शामिल
बिहार चुनाव (Bihar elections) के समाप्त होते ही अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) के नाम को लेकर कयासबाजी शुरू हो चुकी है। भाजपा (BJP) इसकी तैयारी जल्द ही शुरू करने वाली है। रविवार तक नई दिल्ली में भाजपा की एक बड़ी बैठक होने वाली है, जिसमें तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को देश लौटने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेताओं की बैठक पार्टी मुख्यालय में होने की संभावना है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव पिछले साल से लंबित है। इससे पहले संगठनात्मक चुनाव 29 राज्यों में पहले ही पूरे हो चुके हैं। केवल उत्तर प्रदेश और कर्नाटक जैसे कुछ प्रमुख राज्य लंबित हैं। हालांकि दिलीप जायसवाल के मंत्री बनने के बाद बिहार के लिए भी नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की चर्चा शुरू हो चुकी है।
2. कर्नाटक में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए खींचतान जारी, मौके का फायदा उठा सकती है भाजपा
कर्नाटक (Karnataka) में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री (CM and Deputy CM) के बीच कुर्सी को लेकर जारी खींचतान कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के लिए बड़ी सिरदर्दी बन गई है। खबरें हैं कि पार्टी आलाकमान सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार (Siddaramaiah and DK Shivakumar) के इस तरह के रवैए से खुश नहीं है और शुक्रवार को दोनों नेताओं को एक दूसरे से बातचीत कर जल्द से जल्द इस मैटर को सुलझाने का निर्देश दिया है। इस बीच अब कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा है कि अगर कांग्रेस में सत्ता और नेतृत्व को लेकर खींचतान जारी रही, तो विपक्षी भारतीय जनता पार्टी विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार कर सकती है।
3. श्रीलंका को भारत की मदद, राहत सामग्री लेकर कोलंबो में उतरा वायुसेना का विमान
भारत (India) का पड़ोसी देश श्रीलंका (Sri Lanka) प्राकृतिक आपदा (Natural Disaster) की मार झेल रहा है. यहां बारिश और बाढ़ की वजह से लोगों को काफी मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं. पड़ोसी देश की इस मुश्किल घड़ी में मदद के लिए भारतीय वायुसेना (Air Force) का C-130J विमान लगभग 12 टन राहत सामग्री लेकर आज श्रीलंका के कोलंबो में उतरा. यह सामान ऑपरेशन सागर बंधु के तहत भेजा गया है. विमान में खाने-पीने का सामान, दवाइयां और जरूरी राहत सामग्री शामिल है. कोलंबो एयरपोर्ट पर भारतीय टीम ने यह मदद श्रीलंकाई अधिकारियों को सौंप दी.
दिल्ली (Delhi) की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने नेशनल हेराल्ड (National Herald) मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में ED की चार्जशीट पर संज्ञान लेने का ऑर्डर टाल दिया. कोर्ट ने मामले पर ऑर्डर के लिए 16 दिसंबर की तारीख तय की है. इस हाई-प्रोफाइल मामले में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सैम पित्रोदा, सुमन दुबे सहित अन्य को मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक अधिनियम (PMLA) के तहत आरोपी बनाया गया है. बता दें ये मामला मूल रूप से क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट और चीटिंग का केस है, जो बाद में मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) में बदल गया. मामला 1938 से चलने वाले ऐतिहासिक अखबार नेशनल हेराल्ड से जुड़ा है, जिसकी कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) नेहरू-युग की विरासत है। ED का आरोप है कि कांग्रेस नेताओं ने AJL की 2000 करोड़ की संपत्ति को मात्र 50 लाख में हथिया ली गई. इसके खिलाफ ED ने इस अप्रैल में चार्जशीट दाखिल की थी.
5. चुनाव आयोग ने DGP को लिखा पत्र, कहा- SIR ड्यूटी में लगे अधिकारियों की हो सुरक्षा
चुनाव आयोग (Election Commission) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के DGP राजीव कुमार को पत्र (Letter) लिखकर उन्हें SIR प्रक्रिया के दौरान बूथ लेवल ऑफिसर (Booth Level Officers) की सुरक्षा पक्की करने का निर्देश दिया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि आयोग को ऐसी रिपोर्ट मिली है कि उनकी सुरक्षा को “खतरा” है. यह तीन दिनों में राज्य सरकार को EC का दूसरा पत्र है, जिसमें पश्चिम बंगाल में पोल अधिकारियों की सुरक्षा पर चिंता जताई गई है. इससे पहले बुधवार को, चुनाव आयोग ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा को मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) के ऑफिस में “गंभीर सुरक्षा उल्लंघन” को लेकर पत्र लिखा था. यह घटना BLOs के एक ग्रुप के “बहुत ज्यादा काम के दबाव” के खिलाफ प्रदर्शन के बाद हुई थी.
6. इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही, हताहतों की संख्या बढ़कर 248 पहुंची
इंडोनेशिया (Indonesia) में भूकंप (Earthquake) और सुनामी से तबाह हुए कई इलाकों में पीड़ितों तक पहुंचने के लिए शनिवार को बचावकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अधिकारियों के मुताबिक, इस आपदा में अब तक 248 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। वहीं बाढ़ (Floods) और भूस्खलन (Landslides) की वजह से क्षतिग्रस्त सड़कों और संचार लाइनों के कारण कई इलाके बड़े पैमाने पर कट गए हैं। उत्तरी सुमात्रा प्रांत के मध्य टापानुली जिले और क्षेत्र के अन्य जिलों में राहत विमान की मदद से सहायता और आपूर्ति पहुंचाया जा रहा है।
7. ‘अगर जिंदा कौम है तो फिर…’, वंदे मातरम को लेकर मौलाना महमूद मदनी का विवादित बयान
संसद (Parliament) के शीतकालीन सत्र (Winter Session) में जहां एक ओर वंदे मातरम (Vande Mataram) पर एक दिन की विशेष चर्चा होने वाली है तो वहीं दूसरी ओर देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी (Maulana Mahmood Madani) ने वंदे मातरम को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है, जिस पर विवाद मचना लाजिमी है. भोपाल में जमीयत के राष्ट्रीय प्रबन्धक कमेटी के अधिवेशन में वंदे मातरम को लेकर मौलाना महमूद मदनी ने कहा, ”मुर्दा कौमों के लिए मुश्किल नहीं होती है, क्योंकि वह तो सरेंडर कर देती हैं. वह कहेंगे ‘वंदे मातरम’ पढ़ो तो पढ़ना शुरू कर देंगे, लेकिन यह पहचान होगी मुर्दा कौम होने की. अगर जिंदा कौम है तो फिर हौसला बुलंद करना पड़ेगा और हालात का मुकाबला करना पड़ेगा.” मौलाना महमूद मदनी के इस बयान पर बवाल मच तय माना जा रहा है.
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) के मूसारबाग इलाके में शनिवार दोपहर भाजपा नेताओं (BJP Leaders) ने पिछड़े वर्ग आरक्षण (Backward Class Reservation) को तत्काल लागू करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी (CM A. Revanth Reddy) का पुतला जलाया. यह प्रदर्शन मुख्य सड़क पर आयोजित किया गया, जहां सैकड़ों कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. नारेबाजी के बीच पुतले को आग लगाते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया. स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रमुख नेताओं को हिरासत में ले लिया. घटना से इलाके में हलचल मच गई, और विपक्षी दलों ने इसे ‘लोकतंत्र पर हमला’ करार दिया.
लंबे समय से चली आ रही किरायेदारों और मकान मालिकों (tenants and landlords) के बीच विवाद को खत्म करने और किराये के कॉन्ट्रैक्ट नियम (contract rules) को आसान बनाने के लिए नया रेंट एग्रीमेंट कानून लागू कर दिया गया है. केंद्र सरकार (Central government) का नया रेंट एग्रीमेंट नियम 2025, मनमाने तरीके से किराये में बढ़ोतरी, ज्यादा सिक्योरिटी मनी और कमजोर डॉक्यूमेंट जैसी चीजों को रोकेगा और किरायेदारों को बड़ी राहत देगा. नए नियम बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, पुणे और अन्य शहरों में किरायेदारों पर रहने वाले लोगों को बड़ी राहत देंगे. साथ ही मकान मालिकों को भी एक स्पष्ट मार्ग और एक विवाद समाधान प्लेटफॉर्म प्रोवाइड कराएंगे. भारत में शहरों की तरफ बढ़ते किरायेदारों और मकान मालिकों के झगड़ों को खत्म करने के साथ ही ये नियम ज्यादा भरोसेमंद, साफ-सुथरा और कानूनी तौर पर मजबूत स्ट्रक्चर पेश करेंगे. आइए जानते हैं रेंट एग्रीमेंट के तहत कौन-कौन से नियम लागू हुए हैं.
10. ऑपरेशन सिंदूर का खौफ, पाकिस्तान ने बॉर्डर इलाकों से 72 आतंकी लॉन्चपैड शिफ्ट किए
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पाकिस्तान (Pakistan) ने सीमा के पास मौजूद 72 आतंकवादी लॉन्चपैड्स को ‘गहराई वाले क्षेत्रों’ में शिफ्ट कर दिया है. BSF के वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी दी. BSF सरकार के आदेश मिलने पर दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार है. हालांकि, मई में चार दिनों के संघर्ष के बाद सेना ने अभी तक कार्रवाई में विराम रखा है. BSF DIG विक्रम कुंवर ने बताया कि सियालकोट और ज़फरवल के गहराई वाले क्षेत्रों में लगभग 12 लॉन्चपैड्स काम कर रहे हैं, जबकि अन्य क्षेत्रों में 60 लॉन्चपैड्स सक्रिय हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved