
1. छत्तीसगढ़ : बिलासपुर रेल हादसे में बढ़ा मौत का आंकड़ा, 11 की गई जान, परिचालन बहाल
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) रेलवे स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेन (MEMU) व मालगाड़ी (goods train) की भीषण टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है और 20 लोग घायल हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बुलेटिन के मुताबिक बिलासपुर स्टेशन के समीप दिनांक 04 नवम्बर, 2025 को हुई मालगाड़ी एवं मेमू लोकल के डिरेलमेंट की इस घटना में 11 यात्रियों की मृत्यु एवं 20 यात्री घायल हुए हैं। रेल प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिए गए थे तथा घायलों को नजदीकी अस्पतालों में समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
2. राहुल गांधी का दावा, भारतीय सेना 10% आबादी के नियंत्रण में, बिहार चुनाव से पहले खड़ा हुआ विवाद
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि भारतीय सेना (Indian Army) सिर्फ देश की 10 फीसदी आबादी के नियंत्रण में है। उन्होंने यह दावा ऊँची जातियों के संदर्भ में किया। उनके इस बयान से बिहार में विवाद उठ खड़ा हुआ है। गुरुवार को होने वाले पहले चरण के मतदान से पहले राहुल गांधी ने मंगलवार को बिहार के कुटुम्बा में एक चुनावी रैली के दौरान कहा, “अगर आप गौर से देखें, तो देश की 90 प्रतिशत आबादी दलित, महादलित, पिछड़ी, अति पिछड़ी या अल्पसंख्यक समुदायों से है। 90 प्रतिशत लोग समाज के सबसे पिछड़े और आदिवासी तबके से आते हैं।”
3. ‘अब कहां गया किसान न्याय’, कर्नाटक में किसान आंदोलन पर राहुल की चुप्पी पर भाजपा ने उठाए सवाल
कर्नाटक (Karnataka) में किसानों (Farmers) के आंदोलन (Agitation) पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की चुप्पी पर भाजपा (BJKP) ने सवाल उठाए हैं। भाजपा ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार (Congress Goverment) पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। भाजपा ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने का एलान किया है, जो कर्नाटक के अब कई जिलों में फैल चुका है। कर्नाटक के बेलगावी, बागलकोट और हावेरी आदि जिलों के किसान गन्ने की फसल की कीमत 3500 रुपये प्रति टन तय करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। किसानों के आंदोलन को लेकर अभी तक राहुल गांधी ने कोई बयान नहीं दिया है। इस पर कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता आर अशोक ने राहुल गांधी से सवाल किया कि कर्नाटक के किसानों के लिए किसान न्याय कहां है?
4. मिर्जापुर में चुनार स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा, रेलवे ट्रैक पार करते हुए 4 यात्रियों की कटकर मौत
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर जिले (Mirzapur District) में स्थित चुनार रेलवे स्टेशन (Chunar Railway Station) पर बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां रेलवे ट्रैक को पार करते हुए कई यात्रियों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। प्रशासन के अधिकारी मौके पर हैं और राहत व बचाव कार्य चला रहे हैं। मिर्ज़ापुर ट्रेन हादसे को लेकर जो अपडेट सामने आया है उसके मुताबिक, मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर सुबह 9:30 बजे बड़ा हादसा हुआ है। ट्रेन नंबर 12311 की चपेट में कई लोग आ गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक चार लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि सभी की मौत हो गई। श्रद्धालु रेलवे लाइन पार कर रहे थे। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यात्री ट्रेन के प्लेटफॉर्म की तरफ नहीं बल्कि विपरीत दिशा में उतरे थे, जहां वे दूसरी दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए।
5. तमिलनाडु : अभिनेता विजय बने सीएम उम्मीदवार, गठबंधन पर होगा जल्द फैसला
तमिल फिल्म (Tamil film) अभिनेता (Actor) और तमिलगा वेत्त्री कझगम (TVK) पार्टी के प्रमुख थलपति विजय (Thalapathy Vijay) को पार्टी ने 2026 के तमिलनाडु (Tamil Nadu) विधानसभा चुनावों (assembly elections) के लिए मुख्यमंत्री पद (CM candidate) का उम्मीदवार घोषित किया है। साथ ही, उन्हें गठबंधन को लेकर अंतिम निर्णय लेने का अधिकार भी दिया गया है। महाबलीपुरम के एक निजी होटल में बुधवार को आयोजित टीवीके की विशेष महासभा की बैठक में यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में विजय अपने ट्रेडमार्क सफेद शर्ट और हल्की दाढ़ी वाले लुक में पहुंचे। बैठक के दौरान कुल 12 प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें तमिलनाडु की महिलाओं की सुरक्षा, श्रीलंकाई नौसेना द्वारा भारतीय मछुआरों की बार-बार गिरफ्तारी और मतदाता सूची की विशेष संशोधन प्रक्रिया (SIR) जैसे मुद्दे शामिल थे।
कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) और वहां हुई कथित वोट गड़बड़ी (Voting Irregularities) को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने सबसे पहले गुरु नानक देव जी को याद किया और कहा कि वे उनके और लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं. राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा चुनाव को लेकर उन्हें कई शिकायतें मिली थीं और पार्टी ने मामले की गहन जांच-पड़ताल की. उनका कहना था कि जांच में उन्हें भारी गड़बड़ी मिली. उन्होंने विशेष रूप से देश के युवा वर्ग, जेन Z को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनका भविष्य का सवाल है और उन्हें इस मामले पर ध्यान देना चाहिए.
केरल के कोच्चि नेवल बेस (Kochi Naval Base) पर पहली बार नौसेना का कोई जहाज तैनात होने जा रहा है. भारतीय नौसेना का सबसे नया सर्वे पोत ‘इक्शाक’, दक्षिणी नेवल कमांड में तैनात रहेगा. एक लंबे समय से केरल में किसी जहाज को तैनात करने की मांग चल रही थी. गुरुवार (6 नवंबर) को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी की मौजूदगी में एक सैन्य समारोह में ‘इक्शाक’ सर्व वेसल को कोच्चि बेस को सौंपा जाएगा. संस्कृत के शब्द इक्शाक का अर्थ है ‘गाइड’. नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन विवेक मधवाल (Captain Vivek Madhwal) के मुताबिक, इक्शाक (Ikshak) के इंडियन नेवी (Indian Navy) में शामिल होने से देश की हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण क्षमताएं काफी बढ़ जाएंगी. कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSI) लिमिटेड की ओर से निर्मित, इक्शाक भारत की जहाज निर्माण में बढ़ती आत्मनिर्भरता का एक शानदार उदाहरण है, जिसमें 80 प्रतिशत स्वदेशी कंटेंट है. ये SVL क्लास का तीसरा सर्वेक्षण जहाज है.
8. ‘ZEN-G को भड़काने का मंसूबा’, किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी के दावों का जोड़ा विदेश कनेक्शन
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कांग्रेस (Congress) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वोट चोरी (Vote Theft) वाले बयान पर करारा पलटवार किया. रिजिजू ने कहा, अगर दिक्कत है तो अदालत (Court) जाएं. खुद की विफलता को मानते नहीं हैं और EVM और सिस्टम को दोष देते रहते हैं. कर्नाटक में, तेलंगाना में, हिमाचल में कैसे जीते? पंजाब में आम आदमी पार्टी कैसे जीती? जब चुनाव होता है तो ये विदेश में घूमते रहते हैं तो कैसे जीतेंगे? रिजिजू ने कहा, उन्हें लगता है कि ZEN-G को भड़काकर अपने मंसूबे पूरे कर लेंगे, लेकिन उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि भारत का ZEN-G प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. वे देश विरोधी ताकतों से मिलकर काम कर रहे हैं लेकिन उसमें कभी सफल नहीं होंगे.
9. कांग्रेस है तो मुसलमानों की इज्जत है… तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी के बयान से गरमाई सियासत
तेलंगाना (Telangana) की राजनीति में इन दिनों मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (CM Revanth Reddy) का एक बयान बवाल मचा रहा है. उन्होंने एक जनसभा में मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस (Congress) है तो मुसलमानों की इज्जत है, कांग्रेस नहीं तो आप कुछ नहीं.” यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में गर्मी बढ़ गई है. रेवंत रेड्डी का यह बयान एक ओर जहां कांग्रेस की अल्पसंख्यक समर्थक छवि को चमकाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है, वहीं विपक्षी दलों ने इसे “सांप्रदायिक बयान” बताते हुए घेरना शुरू कर दिया है. तेलंगाना की राजनीति में यह वक्त बेहद नाजुक है, क्योंकि कांग्रेस सरकार पहले से ही अल्पसंख्यकों की अनदेखी के आरोप झेल रही है.
10. पश्चिम बंगाल में SIR का खौफ, लोग करने लगे खुदकुशी, अब तक 7 की गई जान
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में स्पेशल इंसेंटिव रिवीजन (Special Incentive Revision) यानी एसआईआर (SIR) का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि लोग खुदकुशी करने लगे हैं. SIR के डर से आत्महत्या करने वालों की संख्या बढ़ गई है. अब तक सात लोग अपनी जान की बाजी लगा चुके हैं. किसी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली तो वहीं किसी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. ताजा मामला दक्षिण 24 परगना का है. यहां के भांगोर के सोफिकुल गाजी ने एसआईआर-एनआरसी के डर से आत्महत्या कर ली. घटना के बाद टीएमसी विधायक सौकत मोल्लाह गाजी के परिवार से मिलने घटनास्थल पर पहुंचे. दरअसल, जब से बंगाल में एसआईआर की प्रक्रिया शुरू हुई है, तब से लोग खौफजदा हैं. लोगों को इस बात का डर सताने लगा है कि कहीं उसे वापस न लौटना पड़े.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved