img-fluid

7 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

November 07, 2025

1. बिहार विधानसभा चुनाव पर पाकिस्तान की नजर, मोदी सरकार के भविष्य को लेकर लगाए जा रहे ये कयास

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में भले ही अब तक पाकिस्तान (Pakistan) की चर्चा नहीं हुई है, लेकिन पाकिस्तान में जरूर बिहार (Bihar) की चर्चा है। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने अपने पहले पन्ने पर आज बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को जगह दी है। अखबार ने लिखा है कि बिहार इलेक्शन मोदी सरकार के लिए लिटमस टेस्ट की तरह है। अखबार लिखता है कि मोदी की सरकार फिलहाल अल्पमत में है और सहयोगी दलों के सहारे ही चल रही है। इनमें नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की जेडीयू अहम है। यदि बिहार चुनाव में नतीजा थोड़ा अलग रहा और नीतीश कुमार के साथ रिश्ते बदले तो फिर केंद्र सरकार भी खतरे में हो सकती है। डॉन ने लिखा है, ‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की JDU मोदी सरकार को सहारा देने में अहम है।

2. पाकिस्तान-बांग्लादेश की सैन्य निकटता के बाद भारत ने बांग्लादेश सीमा पर बनाए तीन नए सैन्य ठिकाने

सेना ने सिलिगुड़ी कॉरिडोर (Siliguri Corridor) की सुरक्षा व्यवस्था (security arrangements) पुख्ता करने के लिए तीन नए सैन्य ठिकाने (military bases) स्थापित किए हैं। सुरक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह ठिकाने बामुनी, किशनगंज और चोपड़ा में बनाई गई हैं। यह सभी स्थान बांग्लादेश सीमा के करीब और सामरिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण सिलिगुड़ी कॉरिडोर के पास स्थित हैं। यह कदम पिछले दिनों पाकिस्तानी जनरल साहिर शमशाद मिर्जा की बांग्लादेश यात्रा के बाद बढ़ी सुरक्षा चिंताओं के बीच उठाया गया है।

3. सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: अपराध छोटा हो या बड़ा, नॉमिनेशन फॉर्म में देना होगा विवरण

सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने चुनाव लड़ने वाले अपराधी छवि(criminal image) के उम्मीदवारों की लेकर अहम फैसला(important decision) सुनाया। अदालत ने कहा कि हर कैंडिडेट को नॉमिनेशन फॉर्म(Nomination Form) में अपनी सारी पुरानी दोषसिद्धियां बतानी होंगी। चाहे अपराध छोटा हो, या फिर बाद में ऊपरी कोर्ट ने सजा रद्द कर दी हो। जस्टिस पीएस नरसिम्हा और एएस चंदूरकर की पीठ ने कहा, ‘खुलासा न करना मतदाता के हक का हनन है। इससे वोटर सही चुनाव नहीं कर पाता।’ इसे छुपाने पर नामांकन रद्द हो सकता है।


4. हरियाणा मंत्री ने राहुल गांधी को लेकर दिया विवादित बयान, वोट चोरी और ब्राजीलियन मॉडल आरोपों पर बरसे

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हरियाणा विधानसभा चुनावों (Haryana Assembly Elections) में वोट चोरी के आरोपों को लेकर राजनीति तेज हो गई है। ब्राजीलियन मॉडल (Brazilian Model) की फोटो को लेकर राहुल के आरोपों पर हरियाणा सरकार में मंत्री किशन सिंह बेदी (Minister Kishan Singh Bedi) ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए तीखे शब्दों का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा, “यह आदमी (राहुल गांधी) सठैया गया है। यह हर बार उल्टी बात बोलता है और फिर कोर्ट जाकर थूक के चाट कर वापस आता है।” मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता ने कहा, “बिहार चुनाव में उनका (राहुल गांधी का) कोई प्रभाव नहीं है। वह देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को चुनौती देना चाहते हैं, वही व्यवस्था जिसने उनके परिवार से चार प्रधानमंत्री दिए और उन्हें सांसद बनाया। उनकी बहन और उनकी मां भी सांसद हैं। वह लोकतंत्र पर हमला करते हैं और विदेशी ताकतों के हाथों में खेलते हैं।”

5. दिल्ली एयरपोर्ट पर अटकीं 100 से ज्यादा फ्लाइट, ATC सर्वर में खराबी से टेक ऑफ में हो रही देरी

दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (Air Traffic Control) सर्वर इस समय तकनीकी (Technical) खराबी का सामना कर रहा है. यही वजह है कि विमानों की उड़ान में देरी हो रही है. ATC टीम इस खराबी को दूर करने की कोशिश में लगी हुई है. हालांकि अब तक यह समस्या खत्म नहीं हो पाई है. यही वजह है कि यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सिस्टम में खराबी के कारण 100 से भी ज्यादा फ्लाइट लेट हैं. विमाानन कंपनियों की तरफ से धैर्य रखने की अपील की गई है. एयर ट्रैफिक कंट्रोल की तरफ से कहा गया कि सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण, आईजीआई के उड़ान संचालन में देरी हो रही है. उनकी टीम डायल सहित सभी हितधारकों के साथ मिलकर इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ान संबंधी नवीनतम अपडेट के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन्स के संपर्क में रहें. इस असुविधा के लिए खेद है.

6. ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे, PM मोदी ने कहा- ‘ऐसा कोई लक्ष्य नहीं जो भारतीय पूरा न कर सकें’

पीएम मोदी (PM Modi) ने राष्ट्रीय गीत (National Song) ‘वंदे मातरम’ (Vande Mataram) के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक साल तक मनाए जाने वाले स्मरणोत्सव (Commemoration) की शुक्रवार को शुरुआत की। मोदी ने इस अवसर पर यहां इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में एक स्मारक डाक टिकट (Postage Stamp) और सिक्का भी जारी किया। यह कार्यक्रम सात नवंबर 2025 से सात नवंबर 2026 तक मनाए जाने वाले एक साल के राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव की औपचारिक शुरुआत है। इस स्मरणोत्सव में उस कालजयी रचना के 150 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा जिसने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया और राष्ट्रीय गौरव एवं एकता को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई।


7. ज्ञानेश कुमार अच्छे से रिटायमेंट नहीं ले पाओगे, प्रियंका गांधी ने CEC को खुलेआम दी धमकी

बिहार (Bhar) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के चलते सियासी पारा जोरों पर है। लेकिन इस बीच कांग्रेस (Congress) सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मर्यादा की सीमा लांघ दी है। प्रियंका गांधी ने बिहार की रैली में मंच से भाषण देते हुए खुलेआम मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) को धमकाया। उन्होंने साफ कहा कि ज्ञानेश कुमार, अगर आप सोचते हैं कि अच्छे से रिटायमेंट ले पाओगे तो ऐसा नहीं होने वाला है। मैं जनता से कहती हूं कि आप ज्ञानेश कुमार का नाम कभी मत भूलना। प्रियंका ने ज्ञानेश कुमार के साथ एस. एस. संधू और विवेक जोशी का भी नाम लिया।

8. ‘जंगलराज ने बिहार बंद करवा दिए कारखाने, नक्सलवाद की चपेट में था राज्य’, RJD पर जमकर बरसे अमित शाह

बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ मतदान हुआ. अब दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और लालू यादव (Lalu Yadav) के परिवार पर निशाना साधा. अमित शाह ने शुक्रवार (7 नवंबर) को जमुई में कहा कि बिहार में नक्सलवाद हावी हो गया था, लेकिन नीतीश कुमार सरकार ने इसे खत्म कर दिया. अमित शाह ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा, ”ये लालू प्रसाद और कांग्रेस मां सीता के मंदिर का विरोध कर रहे हैं, लेकिन मैं आज जमुई की इस वीर भूमि से उनको बताकर जाता हूं कि कितना भी विरोध करो, हम भाजपा और NDA वाले मां सीता का भव्य मंदिर बनाकर रहेंगे. हमारे बिहार में सीता माता का जन्म हुआ था. 2 माह पहले नीतीश बाबू और मैंने भूमिपूजन किया है और 2 साल के अंदर हम सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में 850 करोड़ की लागत से मां सीता का भव्य मंदिर बना देंगे.”


9. भारत के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, बार-बार कर रहा ऐसी अपील

आतंक के स्पॉन्सर पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच (International Forum) पर अपना रोना रोकर सहानुभूति बटोरने की कोशिश की है. अप्रैल में हुए पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) निलंबित कर दिया था जिससे बौखलाया पाकिस्तान लगातार इस मुद्दे को उठा रहा है. पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाते हुए खुद को पीड़ित बताने की कोशिश की और समझौता बहाली की मांग की है.

10. अवैध परमाणु गतिविधियां पाकिस्तान की पुरानी आदत…ट्रंप के दावे पर भारत सरकार का पहला बयान

विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) करते हुए कहा कि पाकिस्तान की गुप्त परमाणु गतिविधियों (Pakistan’s secret nuclear activities) को उसके इतिहास के अनुरूप ही हैं. विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान और अबू धाबी में हिरासत में लिए गए भारतीय नागरिक से संबंधित अपडेट भी दिए. MEA के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान की गुप्त और गैरकानूनी परमाणु गतिविधियों पर भारत की पुरानी चिंता को दोहराया. रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘पाकिस्तान की गुप्त और गैरकानूनी परमाणु गतिविधियां उसके पुराने इतिहास से मेल खाती हैं, जो कि दशकों की तस्करी, निर्यात नियंत्रण के उल्लंघन, गुप्त साझेदारियां, ए.क्यू. खान नेटवर्क और परमाणु प्रसार का और बढ़ना पर आधारित रहा है. भारत ने पाकिस्तान के रिकॉर्ड के इन पहलुओं पर हमेशा दुनिया का ध्यान आकर्षित करवाया है.’

Share:

  • आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट और रिलायंस फाउंडेशन ने शूटिंग प्रोग्राम को मजबूत करने के लिए मिलाया हाथ

    Fri Nov 7 , 2025
    भारतीय सेना की ‘मिशन ओलंपिक्स विंग’ के तहत आती है आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट, महू शूटिंग प्रोग्राम को मजबूत करने के लिए पार्टनरशिप MoU हुआ साइन निशानेबाजी कार्यक्रम को मिलेगी नई ताकत, 14 सैनिक निशानेबाज़ों को मिलेगा सपोर्ट मुंबई। भारतीय सेना की ‘मिशन ओलंपिक्स विंग’ के तहत आने वाली प्रतिष्ठित आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट (AMU), महू ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved