
महू। महू (Mhow) के ड्रीमलैंड चौराहे पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के बाहर शुक्रवार दिनदहाड़े 10 लाख रुपए की लूट (Loot) हो गई। एक शराब कर्मचारी (Liquor Employee) बैंक से पैसे (Money) निकालकर बाहर निकला था, तभी यह वारदात हुई।
जानकारी के अनुसार, शराब कर्मचारी हर्षित, गौरव ओर रौनक शुक्रवार दोपहर में पैसे निकालने आए थे। ये तीनों मानपुर के रहने वाले हैं। बैंक से 10 लाख रुपए निकालकर जैसे ही बाहर आए, बाइक सवार दो बदमाश उसका पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। लूट के बाद शराब कर्मचारियों ने तुरंत अपने ठेकेदार बद्री फौजी को घटना की जानकारी दी। ठेकेदार ने बिना देर किए पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी राहुल शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि लुटेरों का सुराग मिल सके। लूट की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू की। फिलहाल, पुलिस इस पूरी वारदात को संदिग्ध मानकर चल रही है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved