
हैदराबाद: हैदराबाद के एक छोटे से गांव में 11 कुत्तों को एक पुल से नीचे फेंक दिया गया. इनमें से 10 कुत्तों की मौत हो गई, जबकि एक कुत्ता अब भी मौत से जूझ रहा है. यह घटना न केवल गांव में बल्कि पूरे देश में लोगों को हैरान कर रही है. यह दिल दहला देने वाली घटना संगरैड्डी जिले के ईदुमैलारम गांव में हुई थी. 11 कुत्तों को किसी ने बर्बरता से एक 40 फीट ऊंचे पुल से नीचे फेंक दिया. जब यह कुत्ते नीचे गिरे तो कई के शरीर में गंभीर चोटें आईं. कुछ कुत्तों के मुंह में कपड़ा बांधकर और उनके हाथ-पैर बांधकर फेंका गया था. यह देख कर किसी का भी दिल टूट जाएगा.
इन 11 कुत्तों में से 10 की मौत हो चुकी है. पहले दो कुत्ते 5 जनवरी को मरे, फिर 17 जनवरी को तीन कुत्तों की मौत हुई. 20 जनवरी को एक और कुत्ता मरा, और फिर चार दिन पहले तीन कुत्तों की भी मौत हो गई. इस वक्त सिर्फ एक कुत्ता बचा है. यह कुत्ता गर्भवती थी और हाल ही में उसने पांच पिल्लों को जन्म दिया. लेकिन उसकी हालत बहुत खराब है. वह कुत्ता दो दिन से खाना नहीं खा रहा है और बहुत कमजोर हो चुका है. उसे इलाज दिया जा रहा है, लेकिन उसकी स्थिति चिंताजनक है.
इस खौफनाक घटना के बाद, इन कुत्तों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. नागोले से संगरैड्डी तक इन शवों को लाया गया और पुलिस ने जांच की. पशु कल्याण संगठन के सदस्य पृथ्वी पनेरू ने बताया कि हर बार जब एक कुत्ते की मौत होती, तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाता था. लेकिन पुलिस अब तक यह पता नहीं कर पाई कि इन कुत्तों के साथ यह बर्बरता किसने की.
पृथ्वी पनेरू ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, “हमने इस मामले में FIR दर्ज करवाई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. हम लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं और चाहते हैं कि जो भी इस अपराध के लिए जिम्मेदार हो, उसे कड़ी सजा मिले.”
यह सवाल अब सबकी ज़ुबान पर है – आखिर कुत्तों के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया गया? कोई इंसान इतना निर्दयी कैसे हो सकता है? कुत्ते तो हमारी सुरक्षा के साथी होते हैं. इस घटना ने न सिर्फ लोगों को हैरान किया है, बल्कि इसने पशु प्रेमियों को भी गुस्से से भर दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved