विदेश

काबुल विस्फोट में हुआ भीषण हादसा 10 लोगों की मौत, 52 घायल

काबुल। अफगानिस्तान के काबुल में हाल में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 तक पहुंच गयी और 52 अन्य घायल हुए हैं। टीवी न्यूज चैनल ने सोमवार को अफगानिस्तान उपराष्ट्रपति अमरतुल्लाह सालेह का हवाला देते हुए यह जानकारी दी।

स्थानीय मीडिया ने रविवार को विस्फोट में कम से कम नौ लोगों के मारे जाने तथा अन्य 20 लोगों के घायल होने की जानकारी दी थी। विस्फोट अफगानिस्तान के सांसद हाजी खान मोहमद वारदक के वाहन को निशाना बनाकर किया गया था। पुलिस से जुड़े सूत्र ने बताया कि वारदक भी इस हमले में घायल हो गए हैं। इस विस्फोट की अभी तक किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

Share:

Next Post

हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव की हुई घोषणा, प्रथम चरण का मतदान 17 जनवरी को

Mon Dec 21 , 2020
शिमला । हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनावों का शंखनाद हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है। पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। अधिसूचना के मुताबिक प्रथम चरण का मतदान 17 जनवरी, दूसरे चरण का 19 जनवरी और उसके बाद तीसरे चरण के लिए 21 […]