बड़ी खबर

हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव की हुई घोषणा, प्रथम चरण का मतदान 17 जनवरी को

शिमला । हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनावों का शंखनाद हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है। पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। अधिसूचना के मुताबिक प्रथम चरण का मतदान 17 जनवरी, दूसरे चरण का 19 जनवरी और उसके बाद तीसरे चरण के लिए 21 जनवरी 2021 को मतदान करवाया जाएगा। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।

अधिसूचना के मुताबिक 413 पंचायतों वाले शिमला जिला और 54 पंचायतों वाले मंडी जिला के धर्मपुर विकास खंड में प्रधान पद के चुनाव नहीं होंगे। प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा एक याचिका का निपटारा करते हुए शिमला जिला के सभी विकास खंडों और मंडी के धर्मपुर विकास खंड में प्रधान पद के चुनाव पर रोक लगाने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने यह फैसला लिया है।

अधिसूचना जारी होती ही प्रदेश की सम्बंधित पंचायतों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है, जो चुनाव परिणाम घोषित होने तक प्रभावी रहेगी।

अधिसूचना के अनुसार पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र 31 दिसम्बर 2020, एक जनवरी और दो जनवरी 2021 को सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक जमा किए जा सकेंगे। 4 जनवरी 2021 को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी जबकि 6 जनवरी को 10 से 3 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकेंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का आवंटन होगा।

जिला परिषद सदस्यों के चुनाव की मतगणना 22 जनवरी को होगी जबकि पंचायत समिति, प्रधानों, उपप्रधानों और वार्ड सदस्यों के चुनाव की मतगणना चुनाव खत्म होने के बाद की जाएगी।

Share:

Next Post

जबलपुर में दुकानों में लगी आग, 25 लाख का माल खाक

Mon Dec 21 , 2020
जबलपुर। शहर में सोमवार तड़के फल मंडी और कपड़े की दुकान में आग लग गई। दुर्घटना में करीब 5 लाख रुपये कीमत के फल और 20 लाख रुपये का कपड़ा खाक हो गया। फायर ब्रिगेड के गाड़ियों ने पहुंचकर आग को फैलने से रोका। जानकारी के अनुसार पहली घटना रामपुर आजाद चौक स्थित फल मंडी […]