जयपुर। गणतंत्र दिवस (Republic Day) से पहले राजस्थान में नागौर (Nagaur in Rajasthan) जिले के थांवला थाना क्षेत्र (Thanwala police station) में पुलिस ने एक फार्म हाउस से करीब 10 हजार किलोग्राम अवैध विस्फोटक सामग्री अमोनियम नाइट्रेट जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सुलेमान खान के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि सुलेमान के खिलाफ इससे पहले भी अवैध विस्फोटक सामग्री के तीन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। पुलिस मामले में जांच एवं पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के हरसौर गांव में पुलिस की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और नागौर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। यह प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी विस्फोटक सामग्री बरामदगी है।
केंद्रीय जांच एजेंसियों को दी गई जानकारी
नागौर के पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा (एसपी) ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार देर रात हरसौर गांव में छापा मारा, जहां एक खेत से 187 बोरियों में भरा 9,550 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया। इसके साथ ही पुलिस ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान भी जब्त किए, जिसमें नौ कार्टन डेटोनेटर, 12 कार्टन और 15 बंडल नीले फ्यूज तार और 12 कार्टन और पांच बंडल लाल फ्यूज तार शामिल हैं। पुलिस ने हरसौर गांव के रहने वाले सुलेमान खान को भी मौके से गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कच्छावा ने बताया कि विस्फोटक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने आगे बताया कि जब्ती के बारे में केंद्रीय एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है और उम्मीद है कि वे एक बड़ी जांच के तहत सुलेमान से पूछताछ करेंगी।
बता दें कि, अमोनियम नाइट्रेट बेहद घातक विस्फोटक है, जो पहले भी बड़े धमाकों के मामलों से जुड़ा रहा है, जिसमें पिछले साल नवंबर 2025 में दिल्ली के लाल किले के पास हुआ धमाका भी शामिल है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved