img-fluid

प्रदेश में अगले सत्र से बढ़ जाएंगी मेडिकल की 1050 सीट, 7 मेडिकल कॉलेजों में शुरू होगी पढ़ाई

June 05, 2022

भोपाल। प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा की चाह रखने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अगले सत्र से प्रदेश में सात नए मेडिकल कालेज शुरू होंगे। इन्हें शुरू करने के लिए इसी साल नेशनल मेडिकल कमिशन (एनमएसी) को कॉलेजों की तरफ से पत्र भेजा जाएगा।


नए कॉलेज खुलने के बाद प्रदेश में मेडिकल कालेजों की संख्या 20 हो जाएगी। प्रदेश में अभी 13 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें सीटों की संख्या में 2035 है। नए मेडिकल कालेज मंडला, श्योपुर, राजगढ़, नीमच, मंदसौर और सिंगरौली में खोले जाएंगे। एक कालेज सतना में शुरू किया गया जाएगा। कालेज खोलने पर 325 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें 60 प्रतिशत राशि भारत सरकार की तरफ से दी जाएगी। नए मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद एमबीबीएस की 1050 सीटें बढ़ जाएंगी। इन कालेजों से पांच साल बाद निकले डाक्टरों को बांड के तहत एक साल के लिए ग्रामीण इलाकों में भेजा जाएगा।

Share:

  • पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों पर मंथन, आज जारी होगी सूची

    Sun Jun 5 , 2022
    ग्रामीण क्षेत्र के दावेदार दिनभर भाजपा कार्यालय का चक्कर लगाते रहे भाजपा में अधिकांश जगह एक नाम, जहां पैनल वहां का फैसला अटका इन्दौर। पंचायत चुनाव के लिए कल रात उम्मीदवारों की सूची जारी होना थी, लेकिन कुछ नामों पर सहमति नहीं बनने के बाद सूची को रोक दिया गया। अब कहा जा रहा हैकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved