इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों पर मंथन, आज जारी होगी सूची

  • ग्रामीण क्षेत्र के दावेदार दिनभर भाजपा कार्यालय का चक्कर लगाते रहे
  • भाजपा में अधिकांश जगह एक नाम, जहां पैनल वहां का फैसला अटका

इन्दौर। पंचायत चुनाव के लिए कल रात उम्मीदवारों की सूची जारी होना थी, लेकिन कुछ नामों पर सहमति नहीं बनने के बाद सूची को रोक दिया गया। अब कहा जा रहा हैकि आज शाम तक सूची जारी हो जाएगी। अधिकांश जगह जहां एक ही नाम है तो कई जगह पैनल बनाकर रखी है। ग्रामीण क्षेत्रों में दो मंत्री, सांसद के हस्तक्षेप के चलते भी नाम तय करने में समय लग रहा है।

भाजपा की ग्रामीण इकाई ने चारों जनपदों इंदौर, सांवेर, महू और देपालपुर में पर्यवेक्षक बनाकर भेजे थे। इन पर्यवेक्षकों को संभावित दावेदारों से बात करके वहां के वरिष्ठ नेताओं से बात करके सूची बनाना थी। चारों जनपदों में ग्रामीण क्षेत्र के नेताओं को ही पर्यवेक्षक बनाया गया था और सुभाष चौधरी को चुनाव प्रभारी बनाकर उन्हें रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा था। पिछले दो दिनों से प्रत्याशियों के नामों पर भाजपा कार्यालय में मंथन चल रहा था और कल रात तय था कि सूची घोषित हो जाएगी। खुद जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर और चुनाव प्रभारी सुभाष चौधरी काफी देर तक अकेले में चर्चा करते रहे।


इसकी जानकारी बड़े नेताओं को दी गई और उन्हें जहां पेंच फंस रहा है, वहां के बारे में राय मशविरा किया। सूची घोषित होने के चलते कई दावेदार रात तक भाजपा कार्यालय में ही टिके रहे। हालांकि सूची पर सर्वमान्य सहमति नहीं बन पाई और चारों जनपदों तथा जिला पंचायत सदस्यों की सूची को रोक दिया गया। अब आज बैठक के बाद रात तक सूची घोषित किए जाने की संभावना है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दोनों मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, मधु वर्मा, जीतू जिराती चाह रहे थे कि जनपद और जिला पंचायत में उनके अधिक से अधिक लोग आएं, ताकि बाद में इसका लाभ उन्हें मिल सके। सूत्रों का कहना हैकि आज तो हर हाल में सूची घोषित होना है, क्योंकि कल नामांकन फार्म जमा किए जाना है, वहीं पंच और सरपंच के नामांकन भी बड़ी संख्या में जिले से जमा हो गए हैं, जिन पर भी भाजपा के नेता नजर रख रही हैं।

Share:

Next Post

राजस्थान ने तोड़े वायु प्रदूषण के रिकॉर्ड, भिवाड़ी दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर

Sun Jun 5 , 2022
जयपुर: आज विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) है. पर्यावरण संरक्षण को लेकर राजस्थान में चुनौतियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. राजस्थान के कई शहर ऐसे हैं जो दुनिया में वायु प्रदूषण का रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. सुनने में यह भले ही आपको अजीब लगे लेकिन यह सौ फीसदी सच है. वर्ष 2021 में वायु […]