img-fluid

Rajasthan में कोरोना के 1075 नए मरीज, नौ की मौत

February 20, 2022

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में शनिवार शाम तक बीते चौबीस घंटों में 1075 कोरोना पॉजिटिव मरीज (1075 corona positive patients) मिले है और नौ संक्रमित मरीजों की मौत (death of nine infected patients) हुई है। राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 333 नए संक्रमित मिले हैं। यह बात अलग है कि राज्य में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को सबसे अधिक तीन मौत जयपुर में हुई है। इसके अलावा अजमेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, नागौर, राजसमंद और टोंक में एक-एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में हुई नौ मौतों सहित अब तक प्रदेश में कोरोना से 9516 मौत हो चुकी है। शनिवार को राजधानी जयपुर में 333 मरीज मिले हैं। इसके अलावा अजमेर में 57, अलवर में 37, बांसवाड़ा में 44, बारां में 10, बाड़मेर में 5, भरतपुर में 15, भीलवाड़ा में 13, बीकानेर में 23, बूंदी में 5, चित्तौड़गढ़ में 11, चूरू में 26, दौसा में 6, धौलपुर में 8, डूंगरपुर में 8, गंगानगर में 41, हनुमानगढ़ में 10, जैसलमेर में 1, जालोर में 10, झालावाड़ में 18 नए मरीज मिले हैं।

इसके अलावा झुंझुनूं में 25, जोधपुर में 89, करौली में 23, कोटा में 23, नागौर में 31 पाली में 14, प्रतापगढ़ में 21, राजसंमद में 49, सवाई माधोपुर में 14, सीकर में 28, सिरोही में 10, टोंक में 25 और उदयपुर में 42 पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश में शनिवार को 2299 मरीज ठीक हुए। इसके बाद सक्रिय केस 10 हजार 967 के आंकड़े पर आ गए। प्रदेश में अब तक 12 लाख 73 हजार 788 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 12 लाख 53 हजार 305 मरीज रिकवर हो चुके हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • Maharashtra में मिले 1635 नए कोरोना संक्रमित, 29 की मौत

    Sun Feb 20 , 2022
    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को कोरोना के 1635 नए संक्रमित मरीज (1635 newly infected patients of corona) मिले हैं तथा 24 घंटे में 29 मरीजों की मौत (29 patients died) हुई है। सूबे में कुल 18368 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 1629 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved