
नई दिल्ली। वैश्विक संकेतों के बीच भारत में सोने और चांदी (Gold Price Today) की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है। यानी आज आपके पास सस्ते में सोना खरीदने का मौका है। MCX पर जून का सोना वायदा 0.14 फीसदी लुढ़ककर 45,355 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, चांदी (Silver Price Today) 65,070 रुपये प्रति किलोग्राम है।
सोना अब भी अपने रेकॉर्ड स्तर से 11000 रुपये कम पर ट्रेड कर रहा है। अगस्त महीने में भारत में सोने की कीमतें 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गई थीं। अगस्त से लेकर अब तक गोल्ड की कीमतों में करीब 11000 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, साल के पहले तीन महीनों में सोना लगभग 5,000 प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया है।
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड का भाव
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां भी गोल्ड में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 4.04 डॉलर की गिरावट के साथ 1,724.95 डॉलर प्रति औंस के रेट पर चल रहा है। वहीं, चांदी का कारोबार 0.09 डॉलर की गिरावट के साथ 24.89 डॉलर के स्तर पर हो रहा है।
24 कैरेट गोल्ड का भाव
आज देश की राजधानी में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 48460 रुपये है। इसके अलावा चेन्नई में 46680 रुपये, मुंबई में 44920 रुपये और कोलकाता में 47480 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है।
एक्सपर्ट ने कहा कीमतों में आएगी तेजी
भारत में शादी-ब्याह के सीजन के चलते होने वाली खरीदारी से अब सोना-चांदी की कीमतों को समर्थन मिलेगा। इससे अगर मौजूदा कीमतों पर गोल्ड में निवेश किया जाए तो ये लंबी अवधि में बड़ा मुनाफा दे सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि 2021 में गोल्ड की कीमतें निश्चित तौर पर बढ़ेंगी। अनुमान है कि सोने की कीमतें इस साल 63,000 रुपये के स्तर को पार कर जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो निवेशकों को तगड़ा मुनाफा मिलना तय है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved