img-fluid

यमुना को गंदा करने वाली 12 सीईटीपी पर लगा 12 करोड़ का जुर्माना, जानें मामला

July 08, 2021

नई दिल्ली. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (Delhi Pollution Control Committee) ने अपशिष्ट जल के निपटान के मानकों का लगातार पालन न करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे 12 कॉमन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) पर 12 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है. बता दें कि दिल्‍ली शहर में 24 औद्योगिक इलाके हैं जिनमें से 17 इलाके 12 सीईटीपीएस से जुड़े हैं जो औद्योगिक ईकाइयों से निकलने वाले अपशिष्ट जल को पुन: इस्तेमाल करने या उसे यमुना नदी (Yamuna River) में बहाने से पहले उसका शोधन करते हैं.

यही नहीं, विशेषज्ञों के अनुसार, बिना शोधन वाला अपशिष्ट जल और सीईटीपी से निकलने वाले गंदे पानी की खराब गुणवत्ता तथा सीवेज जल शोधन संयंत्र दिल्ली में यमुना नदी में प्रदूषण की मुख्य वजह है. जबकि ये 12 सीईटीपी झिलमिल, बादली, मायापुरी, मंगोलपुरी, नांगलोई, ओखला, नरेला, बवाना, नारायणा, जीटीके रोड और केशव पुरम में औद्योगिक इलाकों में हैं.

डीपीसीसी ने पहले भेजा था नोटिस
डीपीसीसी ने झिलमिल, बादली, मायापुरी, मंगोलपुरी, नांगलोई, ओखला, नरेला, बवाना, नारायणा, जीटीके रोड और केशव पुरम की सीईटीपी को कई नोटिस जारी कर उनसे अपशिष्ट जल के निपटान के मानकों पर खरा उतरने के लिए सुधारात्मक उपाय उठाने के लिए कहा था. डीपीसीसी के अनुसार, ये सीईटीपी फरवरी 2019 से इस साल फरवरी के बीच बार-बार मानकों पर खरा उतरने में नाकाम रहीं है, इस वजह से इन एक-एक करोड़ का जुर्माना लगाया गया है.

डीपीसीसी ने राजधानी की 1068 औद्योगिक इकाइयों को तत्काल प्रभाव से सील करने का आदेश देने के साथ इनका बिजली-पानी काटने का निर्देश जारी किया है. जबकि संबंधित क्षेत्र के एसडीएम इन इकाइयों की सीलिंग सुनिश्चित करेंगे. आदेश का पालन न होने पर जल (प्रदूषण की रोकथाम एवं नियंत्रण) अधिनियम 1974 के तहत कार्रवाई की जाएगी. डीपीसीसी की टीम ने फरवरी 2019 से फरवरी 2020 के दौरान जब लगातार दो साल तक इन सभी सीईटीपी संयंत्रों से शोषित जल के नमूने उठाए तो वे सभी लेबोरेट्री में फेल हो गए, लेकिन उसके बाद औद्योगिक इकाइयां ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

Share:

  • Huawei Nova 8i फोन चार कैमरों के साथ लॉन्‍च, जानें कीमत व अन्‍य खूबियां

    Thu Jul 8 , 2021
    आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में टेक कंपनियां एक से बढ़कर एक फोन लॉन्‍च कर रही है । अब Huawei Nova 8i स्मार्टफोन को मलेशिया (Malaysia) में लॉन्च कर दिया गया है, इससे पहले पिछले हफ्ते फोन कंपनी की साइट पर लिस्ट किया गया था। इस फोन में कैप्सूल आकार का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved