
मोगदिशु । सोमालिया ( Somalia) के गलमुदुग प्रांत (Galmudug Province) में रविवार को हुए जोरदार विस्फोट में स्थानीय ख़ुफ़िया विभाग के प्रमुख समेत 12 सैनिकों की मौत (12 soldiers killed) हो गई तथा कई अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार सोमालिया के मध्य इलाके धुसमारेब में सैनिकों को ले जा रहे एक वाहन को निशाना बना कर विस्फोट किया गया जिसमे इन सैनिकों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में पूरी तरह से घेराबंदी कर दी गई है और इस घटना की जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved