• img-fluid

    पहले ही कहा था गंगा और सहायक नदियों पर ना बने हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट: Uma Bharti

  • February 08, 2021


    नई दिल्ली । उत्तराखंड (Uttrakhand) के चमोली जिले में आई प्राकतिक आपदा के बाद बीजेपी (BJP) नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने त्रासदी पर चिंता जताई है. भाजपा नेता ने कहा कि ग्लेशियर टूटने के कारण हुई त्रासदी चिंता का विषय होने के साथ-साथ चेतावनी भी है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मंत्री रहते हुए वह गंगा और उसकी प्रमुख सहायक नदियों पर बांध बनाकर पनबिजली परियोजनाएं यानी हाइड्रो पावर प्रोजेक्‍ट (Hydro Power Project) लगाने के खिलाफ थीं.

    गौरतलब है कि उमा भारती, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई वाली एनडीए -1 के कार्यकाल में जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री का पदभार संभाल रहीं थी. इस आपदा को लेकर अपने सिलसिलेवार ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘ ग्लेशियर टूटने से पनबिजली परियोजना को नुकसान पहुंचा है और भीषण त्रासदी आई. हिमालय के ऋषि गंगा (Rishi Ganga) में हुई ये त्रासदी प्रकृति की ओर से दी गई चेतावनी है.

    अपने अगले ट्वीट में उमा भारती ने लिखा है, ‘इस संबंध में मैंने अपने मंत्रालय की तरफ से हिमालय उत्तराखंड के बांधों के बारे में जो हलफनामा दिया था उसमें यही आग्रह किया था कि हिमालय एक बहुत संवेदनशील स्थान है इसलिये गंगा एवं उसकी मुख्य सहायक नदियों पर पनबिजली प्रोजेक्‍ट नहीं बनने चाहिए.’

    उन्होंने कहा कि उस फैसले से बिजली आपूर्ति में होने वाली कमी को राष्ट्रीय ग्रिड से पूरा किया जा सकता था. भारती ने कहा कि वह शनिवार को उत्तरकाशी में थीं और अभी हरिद्वार में हैं. उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ (Joshimath) में नंदा देवी ग्लेशियर (Nanda devi Glacier) टूटने से रविवार को धौली गंगा नदी (Dhauli Ganga River) में भीषण बाढ़ आई है.

    Share:

    Oxford की Vaccine का प्रभाव बरकरार, कोरोना वायरस के नए प्रकार के खिलाफ भी असरदार

    Mon Feb 8 , 2021
    लंदन । ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (Oxford University) द्वारा विकसित और एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) ब्रिटेन में सामने आए वायरस के नए प्रकार (UK Covid variant) के खिलाफ भी प्रभावशाली दिखा है। यह जानकारी अनुसंधानकर्ताओं की ओर से किए जा रहे अध्ययन से सामने आई है। सीएचएडीओएक्स1-एनसीओवी19 टीका विकसित करने वाले विज्ञानियों ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved