img-fluid

13 साल का बच्‍चा मोबाइल गेम में उलझा, टास्‍क पूरा करने घर से निकला

February 07, 2021

आज कल बच्‍चों का लगातार मोबाइल गेम (Mobile games) खेलना उनके लिए सही नही है क्‍योंकि मोबाइल गेम (Mobile games) का बच्‍चों पर इतना गहरा प्रभाव पड़ रहा है कि बच्‍चें यह ही भूल जातें हैं कि वह एक मोबाइल गेम (Mobile games) है और उसे अपनी रियल लाइफ (Real life) में अपनाने लगने लगें हैं आज ऐसी ही एक खबर सामाने आई है । मोबाइल गेम (Mobile games) का किरदार बन एक 13 साल का बच्चा घर से निकल गया। बच्चे के लापता होने पर पूरे इलाके में सनसनी मच गई। शिकायत पर पुलिस ने हीरानगर में दयालाचक के रहने वाले बच्चे को लापता होने के साढ़े पांच घंटे बाद कठुआ के सकताचक इलाके में हाईवे पर पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि यह बच्चा मोबाइल गेम (Mobile games) जीटीए वाइस सिटी के किरदार माइकल के टास्क पूरे करने निकला था। चौंकाने वाली बात है कि बच्चे ने रास्ते में साइकिल भी ली और टास्क के तहत एनर्जी बढ़ाने के लिए चिप्स भी खाए। कहानी में यह खेल किरदार को मौत के मुंह में ले जा सकता है। 



पुलिस के अनुसार दयालाचक से 13 साल का बच्चा सुबह आठ बजे घर से दही लेने निकला था। वापस नहीं आया तो घरवालों ने पुलिस को सूचित किया। बच्चे को ढूंढने के लिए दो टीमें गठित की गईं। आखिरकार इस बच्चे को सकताचक के पास हाईवे पर दोपहर करीब 1.30 खोज लिया गया। एसडीपीओ बॉर्डर सचित महाजन ने बताया कि बच्चा जीटीए वाइस सिटी (GTA Vice City) नाम की गेम का आदि हो चुका था। वह उस गेम के एक किरदार माइकल (Character michael) को निभाने के लिए घर से निकला। 

उसने चड़वाल में जिम के सामने से एक साइकिल (cycle) भी ली। खेल में बताए मिशन के तहत उसने एनर्जी लो होने पर रिफ्रेंशमेंट के तौर पर रास्ते में खरीदकर चिप्स भी खाए। एसडीपीओ के अनुसार सुबह 10.30 बजे बच्चे के लापता होने की सूचना मिली थी।

उसने चड़वाल में जिम के सामने से एक साइकिल (cycle) भी ली। खेल में बताए मिशन के तहत उसने एनर्जी लो होने पर रिफ्रेंशमेंट के तौर पर रास्ते में खरीदकर चिप्स भी खाए। एसडीपीओ के अनुसार सुबह 10.30 बजे बच्चे के लापता होने की सूचना मिली थी।

Share:

  • Driving License के लिए नहीं देना होगा Test

    Sun Feb 7 , 2021
    नई दिल्ली । ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) आज के दौर में बहुत जरूरी दस्तावेज हो गया है. यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और आप चेकिंग में पकड़े गए हैं. तो आपको इसके एवज में 5 हजार रुपये का जुर्माना जुर्माना देना पड़ सकता है. वहीं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना भी आज के दौर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved