img-fluid

Lenovo की खास तकनीक के साथ 600 ग्राम में पेश 14 इंच का पोर्टेबल मॉनिटर

March 02, 2022

मुंबई । लेनोवो (Lenovo) ने अपने एक स्लिम और थिन मॉनिटर लॉन्च कर दिया है. इस लैपटॉप (Lenovo Laptop) का नाम थिंक विजन एम 14 डी मोबाइल मॉनिटर (ThinkVision M14d Mobile monitor) है. इस मॉनिटर का वजन सिर्फ 600 ग्राम है, और इसमें 14 इंच का 2K मॉनिटर (Monitor) दिया गया है. इसे प्रोफेशनल के लिए तैयार किया गया है. जिन लोगों का पोर्टेबल स्क्रीन की जरूरत होती है, यह प्रोडक्ट उन लोगों के लिए बड़ा ही उपयोगी साबित हो सकता है. यह थिंक विजन विजन एम 14टी (टच) का अपग्रेड वेरियंट है.

2/5स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस मॉनिटर में 14 इंच का 2 हजार रेजोल्यूशन वाला एंटी ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है. यह एक आईपीएस डब्ल्यू एलईडी बैकलिट पैनल है. इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है. इसका रिस्पोंड टाइ 6 एमएस है. इसकी पीक ब्राइटनेस 300 निटस की है और यह 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेश्यो उपलब्ध कराता है.

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस मॉनिटर में 14 इंच का 2 हजार रेजोल्यूशन वाला एंटी ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है. यह एक आईपीएस डब्ल्यू एलईडी बैकलिट पैनल है. इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है. इसका रिस्पोंड टाइ 6 एमएस है. इसकी पीक ब्राइटनेस 300 निटस की है और यह 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेश्यो उपलब्ध कराता है.



3/5 इस मॉनिटर में नेचुरल लो ब्लू लाइट्स दी गई है और यह एक स्पेशल फीचर्स है, जो आंखों का आराम पहुंचाने का काम करता है और इस खूबी की मदद से आप घंटों तक स्क्रीन के सामने बैठ सकते हैं. इसका वजन 0.6 किलोग्राम है, जिसकी बदौलत इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है और लैपटॉप को कैरी करना काफी आसान है.

इस मॉनिटर में नेचुरल लो ब्लू लाइट्स दी गई है और यह एक स्पेशल फीचर्स है, जो आंखों का आराम पहुंचाने का काम करता है और इस खूबी की मदद से आप घंटों तक स्क्रीन के सामने बैठ सकते हैं. इसका वजन 0.6 किलोग्राम है, जिसकी बदौलत इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है और लैपटॉप को कैरी करना काफी आसान है.

4/5कॉम्पैक्ट साइज की बदौलत इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट है, जिसे कई रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही पोर्ट सी की मदद से 65W पावर को सप्लाई किया जा सकता है, जो चार्जिंग में इस्तेमाल की जा सकती है. कॉम्पैक्ट साइज की बदौलत इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट है, जिसे कई रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही पोर्ट सी की मदद से 65W पावर को सप्लाई किया जा सकता है, जो चार्जिंग में इस्तेमाल की जा सकती है.

5/5 लेनोवो ने अपने इस मॉनिटर की कीमत 299 अमेरिकी डॉलर (करीब 22,661 रुपये) है. यह मॉनिटर बिक्री के लिए इस साल के जुलाई महीने से उपलब्ध होगा. लेनोवो ने अपने इस मॉनिटर की कीमत 299 अमेरिकी डॉलर (करीब 22,661 रुपये) है. यह मॉनिटर बिक्री के लिए इस साल के जुलाई महीने से उपलब्ध होगा.

 

Share:

  • अब आप घर बैठे बुलवा सकते हैं EV चार्जिंग वैन, भारत में लॉन्च हुई दुनिया की पहली डोरस्टेप सर्विस

    Wed Mar 2 , 2022
    नई दिल्‍ली । गुड़गांव स्थित स्टार्टअप Hopcharge ने दुनिया की पहली ऑन-डिमांड, डोरस्टेप, फास्ट इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सर्विस (charging service) शुरू की है। पिछले कुछ समय से कंपनी इस सर्विस को गुड़गांव में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में टेस्ट कर रही थी। अब कंपनी का कहना है कि आने वाले महीनों में इस डोरस्टेप ईवी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved