बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP में कोरोना के 14 नये मामले, 13 स्वस्थ हुए

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 14 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 13 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 93 हजार, 288 हो गई है। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी।

बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 57,328 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 14 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.02 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,93,274 हो गई। नये मरीजों में भोपाल के 7, इंदौर के 6 और बैतूल का एक व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां मृतकों की संख्या 10,529 है।


प्रदेश में अब तक कुल 2,23,22,163 लोगों के सैम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,93,288 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 7,82,619 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 13 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 140 है।

प्रदेश में 08 दिसंबर को शाम छह बजे तक 11 लाख 76 हजार, 185 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 9 करोड़ 22 लाख 09 हजार 063 डोज लगाई जा चुकी हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

वित्त मंत्री सीतारमण का नाम दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में

Thu Dec 9 , 2021
– फोर्ब्स की सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में सीतारमण 37वें नंबर पर नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) को लगातार तीसरी बार दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं (100 most powerful women in the world) की सूची में जगह मिली है। चर्चित बिजनेस मैग्जीन फोर्ब्स (business magazine forbes) […]