img-fluid

साथी की डूबने से हुई मौत के बाद इंदौर के 15 पटवारी बड़वाह पहुंचे

July 05, 2021

शादी की तैयारी में थे परिजन… अब मौत का सदमा
इंदौर।  इंदौर के बिचौली हप्सी में पदस्थ पटवारी (Patwari)  शहजाद उर्फ सज्जाद पिता शेख हबीब अपने साथियों के साथ बड़वाह क्षेत्र के काटकूट रोड (Katkoot road) स्थित पिकनिक ( Picnic) स्थल चिडिय़ा भडक़ (Bird flare) में पिकनिक ( Picnic) मनाने गए थे। इस दौरान उनकी डूबने से मौत हो गई।


यह खबर सुनते ही इंदौर से आज सुबह लगभग 15 पटवारी (Patwari)  बड़वाह पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। पटवारी (Patwari)  लोकेश बेतव ने बताया कि शहजाद 3 साल पहले ही पटवारी में भर्ती हुए थे और इंदौर में पिछले एक साल से पदस्थ थे। उनका कार्यकाल काफी अच्छा रहा। साथी पटवारियों के साथ मिल-जुलकर कार्य करते थे। परिजन उनकी शादी (Wedding) की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उन्हें अब मौत का सदमा झेलना पड़ रहा है। वर्तमान में वे भंवरकुआं क्षेत्र के गुरु नानक नगर में रहते थे। आज उनका स्थानीय अस्पताल ( Local hospital) में पोस्टमार्टम (Post-mortem( कराने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Share:

  • चुंबकों से जोड़ी नवजात की आहार नली, चिकित्सकों ने किया चमत्कार

    Mon Jul 5 , 2021
    टोरंटो। मॉन्ट्रियल बाल रोग अस्पताल (एमसीएच) के चिकित्सकों ने विश्व में पहली बार एक नवजात की आहारनाल के ऊपरी और निचले हिस्से को चुंबक की मदद से जोड़ने में सफलता पाई। 33 हफ्ते में जन्मे हेनरिक डेनीन को जन्मजात ऐसोफैगल एट्रेशिया नामक समस्या थी। ऐसे बच्चे खाने -पीने में अक्षम होते हैं और उनके आहार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved