img-fluid

15:25:50 फार्मले पर खरे उतरे मप्र के IPS

November 27, 2021

  • प्रदेश के 150 आईपीएस सेवा में रहने योग्य

भोपाल। प्रदेश में 15 और 25 साल की सेवा पूरी कर चुके 50 साल से अधिक आयु के आइपीएस अधिकारियों के सेवा अभिलेखों का शुक्रवार को मंत्रालय में परीक्षण किया गया। छानबीन समिति के सामने 150 अधिकारियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई पर किसी के खिलाफ भी ऐसा मामला नहीं पाया गया, जिससे उन्हें सेवा में रहने के अयोग्य माना जाए। समिति ने 15 साल की सेवा वाले करीब 20 अफसरों के कामकाज का आंकलन किया। जबकि ऐसे 130 आईपीएस अफसर हैं, जो 25 साल की सर्विस पूरी कर चुके हैं और उनकी उम्र भी 50 साल से ज्यादा है। इन अफसरों के कामकाज की रिपोर्ट केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग को भेजी जाएगी।



मंत्रालय में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की अध्यक्षता में छानबीन समिति की बैठक हुई। इसमें गृह विभाग द्वारा सभी अधिकारियों की गोपनीय चरित्रावली सहित अन्य जांचों से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। किसी भी अधिकारी के खिलाफ ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया, जिसके आधार पर उन्हें सेवा में रहने के अयोग्य माना जाए। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जिन अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र जारी किए गए हैं, उनकी जानकारी भी समिति के सामने रखी गई। समिति में छत्तीसगढ़ के विशेष पुलिस महानिदेशक आरके विज, अपर मुख्य सचिव गृह डा.राजेश राजौरा और अपर मुख्य सचिव महिला एवं बाल विकास अशोक शाह और पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी हैं।

दागियों में भी कोई खामी नहीं मिली
मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि इस फॉर्मूले के हिसाब से 3 सीनियर आईपीएस अफसरों बी मधुकुमार, सुशोभन बनर्जी और संजय माने के ट्रैक रिकॉर्ड की जांच की गई, लेकिन समिति को फिलहाल कोई खामी नहीं मिली। बता दें कि ये अफसर लोकसभा चुनाव में कालेधन का उपयोग मामले में फंसे हैं। इस मामले में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की जांच के आधार पर ईओडब्ल्यू ने मुकदमा दर्ज किया था। तीनों अफसरों को सरकार पहले ही निलंबित कर चुकी है। इस मामले में राज्य शासन ने अभी तक तीनों अफसरों को आरोप पत्र जारी नहीं किया है। इससे पहले ही तीनों ने सरकार की तरफ से हुए एक्शन को कोर्ट में चुनौती दी थी।

Share:

  • पोषक तत्‍वों से भरपूर है शकरंकद, इस तरह करे सेवन करने से सेहत को मिलेंगे कमाल के फायदें

    Sat Nov 27 , 2021
    नई दिल्ली: सर्दियों में शकरकंद (Sweet Potatoes) का सेवन आपको कई तरह से फायदा पहुंचाएगा. शकरकंद (Sweet Potatoes) में मौजूद पोषक तत्व डाइजेशन से लेकर स्किन हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद हैं. इसे खाने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होगा और इम्युनिटी भी मजबूत होगी. इम्यून​ सिस्टम के लिए बढ़िया शकरकंद विटामिन डी (vitamin D) का अच्छा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved