• img-fluid

    पोषक तत्‍वों से भरपूर है शकरंकद, इस तरह करे सेवन करने से सेहत को मिलेंगे कमाल के फायदें

  • November 27, 2021

    नई दिल्ली: सर्दियों में शकरकंद (Sweet Potatoes) का सेवन आपको कई तरह से फायदा पहुंचाएगा. शकरकंद (Sweet Potatoes) में मौजूद पोषक तत्व डाइजेशन से लेकर स्किन हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद हैं. इसे खाने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होगा और इम्युनिटी भी मजबूत होगी.

    इम्यून​ सिस्टम के लिए बढ़िया
    शकरकंद विटामिन डी (vitamin D) का अच्छा सोर्स है. सर्दियों में विटामिन डी से भरपूर शकरकंद खाने से आपका इम्यून सिस्टम मजबूत (immune system strong) होगा. जड़ वाली सब्जियों को आमतौर पर गर्मी पैदा करने वाले गुणों के लिए जाना जाता है और शकरकंद को खाना ऐसे में सबसे ज्यादा फायदेमंद है.

    स्किन के लिए फायदेमंद
    स्किन के लिए भी शकरकंद का सेवन बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसमें कैरोटेनॉयड्स (carotenoids) की उच्च मात्रा होती है, जो एक एंटीऑक्सीडेंट है.

    मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करें



    सर्दियों में इसे खाना आपको भरपूर एनर्जी देगा. शकरकंद में विटामिन बी6(Vitamin B6) पाया जाता है. ये मेटाबॉलिज्म और नर्वस सिस्टम को ठीक रखता है. शकरकंद में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है और ये डाइजेशन के लिए अच्छा होता है.

    ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए लाभकारी
    शकरकंद में मौजूद फाइबर की मात्रा बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करती है. अगर आप ब्लड प्रेशर लेवल को कंट्रोल में रखना चाहते हैं तो शकरकंद का सेवन आपको फायदा पहुंचाएगा. इसमें पोटैशियम की भरपूर मात्रा होती है, जो ब्लड प्रेशर लेवल को कंट्रोल में रखता है.

    ब्रेन हेल्थ के लिए फायदेमंद
    ब्रेन हेल्थ के लिए भी शकरकंद का सेवन फायदेमंद है. शकरकंद में मौजूद कोलीन मस्तिष्क के विकास के लिए और मैंगनीज याददाश्त में सुधार लाने में आवश्यक है.

    कैंसर के खतरे को कम करता है
    शकरकंद में मौजूद बीटा कैरोटीन स्तन और ओवेरियन कैंसर के खतरे को कम कर सकता है. शकरकंद में विटामिन ए की भरपूर मात्रा होती है, जो महिलाओं की प्रजनन क्षमता में सुधार करता है.

    डायबिटीज में बेहद लाभकारी
    शकरकंद मधुमेह के लिए पारंपरिक उपचार है. इनमें जटिल कार्बोहाइड्रेट और Adiponectin हार्मोन होते हैं. इनका कॉम्बिनेशन ब्लड शुगर को स्थिर रखता है.

    Share:

    पंचायत चुनाव की बदली व्यवस्था से हजारों की मंशा पर फिरा पानी

    Sat Nov 27 , 2021
    नए अध्यादेश जारी होने से 1203 प्रतिनिधि होंगे कम भोपाल। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव कभी भी हो सकते हैं। इसके परिसीमन के नए अध्यादेश जारी होने के साथ ही मतदाता सूची तैयार होने में करीब एक महीने का समय लगेगा। इस अध्यादेश से सरपंच और जिला पंचायत सदस्य बनने की इच्छा रखने वाले हजारों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved