देश

मप्र: जल जीवन मिशन अंतर्गत 16 करोड़ 42 लाख के कार्य स्वीकृत

भोपाल । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत अशोकनगर जिले में 16 करोड़ 42 लाख 13 हजार रुपये की लागत से 18 जल संरचनाओं की स्वीकृति जारी की गई है।
जनसम्पर्क अधिकारी समर चौहान ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अशोकनगर विकासखण्ड में 538.32 लाख रुपये की लागत के 6 कार्यों के लिए कार्यवाही प्रारम्भ की जा चुकी है। इसके साथ ही विकासखण्ड ईसागढ में 201.86 लाख रुपये की लागत के 02 कार्य, विकासखण्ड चन्देरी में 465.1 लाख रुपये की लागत के 5 कार्य तथा मुंगावली विकासखण्ड में 436.85 लाख की लागत के 5 कार्य किए जाना हैं।
उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के चारों विकासखण्ड के 50 ग्रामों में घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए चार माह में कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

Share:

Next Post

किसानों की मदद के लिए के लिए केंद्र सरकार के तीन विधेयकों का विरोध कर रही है कांग्रेसः नड्डा

Wed Sep 16 , 2020
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को कहा कि किसानों की मदद के लिए संसद में तीन विधेयक पारित होने जा रहे हैं। ये विधेयक किसानों के उत्पाद बेचने में मददगार साबित होंगे किंतु विपक्षी पार्टी कांग्रेस पार्टी इन विधेयकों का विरोध कर रही है। नड्डा ने यहां भाजपा मुख्यालय […]