मनोरंजन

 नेटफिलिक्स पर रिलीज होगी 17 बॉलीवुड फिल्में, क्या खत्म हो रहा है थिएटर्स का दौर

लॉकडाउन की वजह से थिएटर्स का बुरा हाल है और इसका फायदा ओटीटी प्लेटफॉर्म उठा रहे हैं। हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने 7 फिल्मों की अनाउसमेंट की थी।

वहीं अब नेटफिलिक्स पर भी 17 बॉलीवुड फिल्में रिलीज होने वाली है। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब सोशल मीडिया पर #ComeOnNetflix ट्रेंड करने लगा। वहीं नेटफिलिक्स इंडिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी कि वो 17 ओरिजनल कंटेंट लेकर आ रहा है।

आइए आपको बताते हैं नेटफिलिक्स पर रिलीज होने वाली इन फिल्मों के बारे में

डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे

भूमि पेडनेकर और कोकंणा सेन स्टारर फिल्म डॉली किट्टी के चमकते सितारे नेटफिलिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूज किया है।

गिन्नी वेड्स सनी

इस फिल्म में यामी गौतम और विक्रांत मेस्सी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। विक्रांत और यामी ने पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है कि उनकी फिल्म नेटफिलिक्स पर आ रही हैं।

फिल्म एके vs एके

एके vs एके में अनुराग कश्यप, अनिल कपूर और आलिया फर्नीचरवाला नजर आ रहे हैं।

रात अकेली है

नवाजद्दीन सिद्दीकी रात अकेली भी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफिलिक्स पर रिलीज हो रही हैं। इसके अलावा नवाजद्दीन की एक और फिल्म सीरियस मैन भी नेटफिलिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।

गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल

जाह्नवी कपूर की मोस्ट अवेटिड फिल्म गुंजन सक्सेना द करगिल गर्ल को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 12 अगस्त को स्ट्रीम करने का फैसला किया गया है। इस फिल्म का ट्रेलर करिगल दिवस पर रिलीज किया जाएगा।

फिल्म लूडो

इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, फातिमा शेख आदित्य रॉय कपूर, सान्या मल्होत्रा और राजकुमार राव लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

इन बड़ी फिल्मों के अलावा बॉम्बे रोज,  टोरबाज , क्लास ऑफ 83 , मिसमैच्ड, सीरियस मैन, काली खुई’, ‘भाग बीनी भाग’, ‘बॉम्बे बेगम्स’ और ‘मसाबा मसाबा’ भी नेटफिलिक्स पर ही रिलीज होगी।

नेटफिलिक्स पर 17 फिल्में और डिज्नी प्लस हॉटस्टार 7 बॉलीवुड फिल्में रिलीज हो रही हैं। इसके अलावा अमेजॉन प्राइम, जी5 जैसे दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी बॉलीवुड फिल्मों को स्ट्रीम किया जा रहा है। इन सब को देखते हुए लग रहा है कि कहीं भारत में थिएटर सिनेमा का दौर खत्म होने की शुरुआत तो नहीं हो गई है या फिर ये सिर्फ लॉकडाउन का असर है।

Share:

Next Post

पिछले 24 घंटे में कोरोना के मिले रिकॉर्ड 35 हजार से ज्यादा केस, आंकड़ा 10 लाख पार

Fri Jul 17 , 2020
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 10 लाख के पार पहुंच गई। राज्यों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 35 हजार 468 कोरोना केस बढ़े। इसके पहले सबसे ज्यादा 16 जुलाई को 32 हजार 607 लोग संक्रमित पाए गए थे। राहत की बात है कि गुरुवार […]