जबलपुर। कान्हा टाइगर रिजर्व क्षेत्र (Kanha Tiger Reserve Area) में मुक्की परिक्षेत्र स्थित हाथी केंप में वनमाला हथिनी द्वारा शनिवार को एक नर बच्चे को जन्म दिया है। नवजात पूर्णत: स्वस्थ है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (Wildlife) आलोक कुमार ने बताया कि कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में विभागीय हाथियों का समुचित प्रबंधन किया जाता है। वर्तमान में 18 विभागीय हाथी मौजूद हैं। इनमें 9 नर और 9 मादा हैं। इन सभी हाथियों में से 6 वर्ष से कम उम्र के 4 बच्चे हैं। एक नवजात को छोड़कर तीन बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
श्री आलोक कुमार ने बताया कि पिछले साल दिसम्बर माह में उड़ीसा-छत्तीसगढ़ और प्रदेश के विभिन्न वनक्षेत्रों से भटक कर कान्हा परिक्षेत्र में एक जंगली हाथी ने प्रवेश किया था। कान्हा टाईगर प्रबंधन द्वारा इसे पकड़कर क्राल में रखकर 4 महीने तक प्रशिक्षित किया। इस जंगली हाथी को क्राल से बाहर निकालकर अन्य विभागीय हाथियों के साथ रखकर प्रशिक्षित किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved