
दो और टैंकर मिलने से इंदौर को अधिक ऑक्सीजन कम समय में मिल सकेगी
इंदौर। शहर में ऑक्सीजन (Oxygen) लाने के लिए टैंकरों (Tankers) की कमी पड़ रही है। फिलहाल चार टैंकर जामनगर भेजे जा चुके हैं। शहर के ही एक ऑक्सीजन प्लांट संचालक ने दो नए टैंकर चैन्नई (Chennai) से बनवाए हैं, जिन्हें जामनगर (Jamnagar) भेजा गया है। टैंकरों (Tankers) की संख्या बढ़ जाने से जामनगर से ऑक्सीजन जल्द लाई जा सकेगी।
ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी को दूर करने के लिए हर तरफ से प्रयास किया जा रहा है। इंदौर में अलग-अलग प्लांट से ऑक्सीजन (Oxygen) की आपूर्ति की जा रही है। इंदौर में सिलेंडर से ऑक्सीजन (Oxygen) की सप्लाई अस्पतालों को की जा रही है, वहीं टैंकरों से भी लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के प्रयास से इंदौर में जामनगर स्थित रिलायंस के प्लांट से भी ऑक्सीजन (Oxygen) आ रही है। ऑक्सीजन लाने में कम समय लगे, इसको लेकर वायुसेना के विमान द्वारा इंदौर से खाली टैंकर (Tanker) जामनगर (Jamnagar) भेजे जा रहे हैं, जिससे जामनगर से टैंकर (Tanker) आने में 30 घंटे की बचत होती होती है। आते समय टैंकर सडक़ मार्ग से आ रहे हैं। फिलहाल चार टैंकर (Tanker) वहां भेजे जा चुके हैं। वहीं इंदौर के ऑक्सीजन प्लांट संचालक नीलेश जैन ने दो नए ऑक्सीजन टंैकर बनाए हैं जो चैन्नई में बने हंै। चैन्नई (Chennai) से इन दोनों टंैकरों को जामनगर भेजा गया है, जहां से अब हर 18 घंटे में इंदौर को ऑक्सीजन (Oxygen) के टैंकर मिल सकेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved