
डेस्क: शहबाज शरीफ सरकार (Shahbaz Sharif Government) के एक फैसले की वजह से पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकवादियों (Terrorists) की संख्या में रातोंरात इजाफा हो गया है. सरकार के एक आदेश की वजह से तकरीबन 2000 आतंकी पाकिस्तान में बढ़ गए हैं. ये सभी आतंकी कट्टर इस्लाम (Radical Islam) को मानने वाले हैं, जिनका संबंध तहरीक-ए-लब्बैक नामक संगठन से है.
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की सरकार ने पंजाब प्रांत की सिफारिश पर तहरीक-ए-लब्बैक को आतंकी संगठन घोषित किया है. इस फैसले के बाद पुलिस और एजेंसियों ने लब्बैक के लिस्टेड लोगों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है.
पंजाब प्रांत ने तहरीक ए लब्बैक के 2000 कार्यकर्ताओं को लिस्टेड सदस्यों में शामिल कर रखा है. लब्बैक के 900 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को अब तक गिरफ्तार भी किया जा चुका है. हालांकि, लब्बैक के सरगना साद रिजवी अभी भी फरार घोषित है.
साद के गिरफ्त में न होना पाकिस्तान आर्मी के लिए टेंशन बढ़ाने वाला है. दरअसल, अब आतंकी संगठन घोषित होने से लब्बैक पाक सरकार के खिलाफ अंडरग्राउंड मूवमेंट चला सकता है, जिसके कारण पंजाब में उथल-पुथल मच सकती है. वर्तमान में बलूच लिबरेशन आर्मी की वजह से बलूचिस्तान और तहरीक ए तालिबान की वजह से खैबर प्रांत अशांत है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved