बड़ी खबर व्‍यापार

वर्ष 2020 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ दर -8.9 प्रतिशत रहेगी : मूडीज

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने गुरुवार को अपनी ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2021-22 रिपोर्ट मेंं कहा कि वर्ष 2020 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की ग्रोथ -8.9 प्रतिशत रहेगी है।

मूडीज ने इससे पहले जीडीपी के -9.6 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। मूडीज ने आने वाले वर्ष 2021 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ 8.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.6 प्रतिशत कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि साल 2020 में कोरोना वायरस महामारी और इसके संक्रमण को रोकने के लिए लागू किये गये लॉकडाउन के चलते अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है। लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के बाद अब कुछ महीनों से भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से रिकवर कर रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, विल पुकोवस्की नया चेहरा

Thu Nov 12 , 2020
मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय चयन समिति ने गुरुवार को भारत के खिलाफ आगामी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल में होगी। टीम का नेतृत्व टिम पेन करेंगे। टीम में स्पिनर क्रिस ग्रीन, पेसर सीन एबॉट और […]