
इन्दौर। सांवेर क्षेत्र में कल एक बड़ी सडक़ की सौगात मिलने जा रही है। 69 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 22 किलोमीटर लंबी सडक़ का भूमिपूजन कल तीन मंत्री करेंगे। इस दौरान क्षेत्रीय नेता भी मौजूद रहेंगे। यह सडक़ शिप्रा के पास बूढ़ी बरलाई से शुरू होकर पुवार्डा दाई, पुवार्डा हापा, मच्चूखेड़ी, मकोडिय़ा, जामोदी, महाराजखेड़ा, सिमरोड, बिलोदा नायता, पानोड़, खांडाखेड़ी तथा सोलसिंदा से गुजरेगी। 22 किलोमीटर की इस सडक़ की मांग कई समय से की जा रही थी।
कल लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्रसिंह सिसोदिया एवं क्षेत्रीय विधायक तथा मंत्री तुलसी सिलावट करेंगे। इस दौरान सांसद शंकर लालवानी भी मौजूद रहेंगे। यह सडक़ एमपी रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन द्वारा बनाई जा रही है। सडक़ बन जाने के बाद 23 गांवों की राह आसान होगी। ग्रामीण क्षेत्र को छोडक़र सडक़ डामर से बनाई जाएगी और ग्रामीण क्षेत्र में सीमेंटीकरण रहेगा, ताकि बारिश में सडक़ें खराब न हो।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved