img-fluid

69 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी 22 किमी की सडक़

January 18, 2023

  • सांवेर के 23 गांवों को जोडऩे वाली सडक़ का कल भूमिपूजन करेंगे तीन मंत्री

इन्दौर। सांवेर क्षेत्र में कल एक बड़ी सडक़ की सौगात मिलने जा रही है। 69 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 22 किलोमीटर लंबी सडक़ का भूमिपूजन कल तीन मंत्री करेंगे। इस दौरान क्षेत्रीय नेता भी मौजूद रहेंगे। यह सडक़ शिप्रा के पास बूढ़ी बरलाई से शुरू होकर पुवार्डा दाई, पुवार्डा हापा, मच्चूखेड़ी, मकोडिय़ा, जामोदी, महाराजखेड़ा, सिमरोड, बिलोदा नायता, पानोड़, खांडाखेड़ी तथा सोलसिंदा से गुजरेगी। 22 किलोमीटर की इस सडक़ की मांग कई समय से की जा रही थी।


कल लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्रसिंह सिसोदिया एवं क्षेत्रीय विधायक तथा मंत्री तुलसी सिलावट करेंगे। इस दौरान सांसद शंकर लालवानी भी मौजूद रहेंगे। यह सडक़ एमपी रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन द्वारा बनाई जा रही है। सडक़ बन जाने के बाद 23 गांवों की राह आसान होगी। ग्रामीण क्षेत्र को छोडक़र सडक़ डामर से बनाई जाएगी और ग्रामीण क्षेत्र में सीमेंटीकरण रहेगा, ताकि बारिश में सडक़ें खराब न हो।

Share:

  • राष्ट्रीय कार्यसमिति के बाद अब प्रदेश भाजपा में बदलाव पर सबकी निगाहें

    Wed Jan 18 , 2023
    प्रदेश अध्यक्ष शर्मा का भी बढ़ सकता है कार्यकाल, कई जिलाध्यक्षों के बदलने की संभावना इंदौर। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के बाद अब प्रदेश संगठन पर सबकी निगाहें हैं। वर्तमान अध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल भी समाप्त होने को है। कहा जा रहा है कि जिस तरह से राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved