इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राष्ट्रीय कार्यसमिति के बाद अब प्रदेश भाजपा में बदलाव पर सबकी निगाहें

  • प्रदेश अध्यक्ष शर्मा का भी बढ़ सकता है कार्यकाल, कई जिलाध्यक्षों के बदलने की संभावना

इंदौर। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के बाद अब प्रदेश संगठन पर सबकी निगाहें हैं। वर्तमान अध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल भी समाप्त होने को है। कहा जा रहा है कि जिस तरह से राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ाया गया है, उसी तरह शर्मा का कार्यकाल भी बढ़ाया जा सकता है, वहीं कई जिलाध्यक्षों में बदलाव की पूरी संभावना है।

भाजपा ने जयप्रकाश नड्डा को एक्सटेंशन देते हुए उनका कार्यकाल अगले साल के जून तक कर दिया है। इस दौरान 9 राज्यों के विधानसभा और आम चुनाव भी हो जाएंगे। चूंकि राष्ट्रीय स्तर पर अभी पूरा सेटअप जमा हुआ है और भाजपा भी नहीं चाहती थी कि चुनाव के पहले नेतृत्व परिवर्तन हो। चूंकि अब जब नड्डा का कार्यकाल बढ़ गया है तो प्रदेश संगठनों के कार्यकाल को लेकर भी अब चर्चा चल पड़ी है।


प्रदेश में अक्टूबर-नवम्बर में विधानसभा चुनाव हैं और उसकी तैयारियां अभी से ही संगठन ने शुरू कर दी है। इसको लेकर संगठन के प्रदेश नेतृत्व में भी बदलाव की संभावना कम ही नजर आ रही है। हालांकि कई बार संगठन और सत्ता में तालमेल के अभाव की चर्चा सामने आई, लेकिन इसका खंडन कर दिया गया। अब सबकी निगाहें 24 जनवरी को होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पर है, जिसमें प्रदेश में विधानसभा चुनाव की रणनीति तय तो होगी ही, उसके साथ ही नेतृत्व को लेकर भी निर्णय लिया जाएगा।

Share:

Next Post

लगातार तीसरी रात भी पारा रहा 9 डिग्री के नीचे

Wed Jan 18 , 2023
इन्दौर।  शहर में कड़ाके की ठंड (cold) का दौर बना हुआ है। कल रात लगातार तीसरी रात ( third night) भी पारा 9 डिग्री के नीचे बना रहा, वहीं दिन के तापमान (temperature) में भी 0.3 डिग्री की मामूली बढ़त देखने को मिली। हालांकि मौसम विभाग (meteorological department) ने इस मामूली बढ़त के आधार पर […]