img-fluid

ब्रिटेन के F-35B फाइटर जेट की मरम्मत के लिए केरल पहुंचे 24 एक्सपर्ट, करेंगे प्लेन की जांच

July 06, 2025

डेस्क: यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के रॉयल एयर फोर्स (Royal Air Force) का एक एयरबस A400M एटलस विमान रविवार (6 जुलाई) को केरल (Kerala) के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट (Thiruvananthapuram Airport) पर लैंड हुआ है. इस विमान में यूनाइटेड किंगडम से 24 लोगों की एक टीम आई है, जो पिछले महीने भारत के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करने वाले ब्रिटिश F-35B फाइटर जेट (British F-35B Fighter Jet) की जांच करेगी, रॉयल एयर फोर्स के F-35B फाइटर जेट पिछले तीन से ग्राउंडेड है.

ब्रिटेन से आई 24 लोगों की टीम में ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स के 14 तकनीकी एक्सपर्ट्स और 10 क्रू सदस्य शामिल हैं. यह टीम ग्राउंडेड फाइटर जेट की जांच करेगी, जिससे कि यह तय किया जा सके कि क्या इसे स्थानीय रूप से मरम्मत किया जा सकता है या फिर इसे डिस्मेंटल कर वापस यूके भेजना पड़ेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन से तिरुवनंतपुरम पहुंची एयरबस A400M एटलस एयरक्राफ्ट भारतीय समयानुसार करीब दोपहर 3:30 बजे वापसी के लिए उड़ान भरेगा. हालांकि, विमान से आई ब्रिटिश एक्सपर्ट्स की टीम F-35B फाइटर जेट की जांच और मरम्मत के लिए केरल में ही रुकेगी.


ब्रिटेन से रॉयल एयर फोर्स की एक्टपर्ट्स की टीम के भारत पहुंचना इस बात की ओर इशारा करता है कि ब्रिटेन ने अब तक ग्राउंडेड F-35B फाइटर जेट को भारत से एयरलिफ्ट करने की कोई योजना नहीं बनाई है. हालांकि, ब्रिटिश एयर फोर्स का A400 विमान साइज में C-130 हरक्यूलिस से बड़ा है, लेकिन C-17 ग्लोबमास्टर से छोटा है. ऐसे में अगर F-35B को डिअसेंबल भी दिया जाए तो A400 विमान उससे ढोने में सक्षम नहीं है.

अगर ब्रिटेन को अपने इस फाइटर जेट को किसी विमान के जरिए एयरलिफ्ट कर वापस लेकर जाना है, तो उसे C-17 विमान भारत भेजना होगा. इस बीच यूके से आए एक्सपर्ट्स F-35B फाइटर जेट की हाइड्रोलिक सिस्टम की मरम्मत करने की कोशिश कर सकते हैं और इस फाइटर जेट को उड़ाकर वापस ले जाने की भी कोशिश करेंगे.

इस बीच ब्रिटिश हाई कमीशन ने प्रवक्ता ने रविवार (6 जुलाई, 2025) को एक आधिकारिक बयान जारी किया है. प्रवक्ता ने कहा, “यूके की एक इंजीनियरिंग टीम तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात की गई है, जो यूके के इमरजेंसी लैंडिंग करने वाले F-35B फाइटर जेट की जांच और मरम्मत कर सके.”

Share:

  • ताइवान में डानास तूफान की आहट से हड़कंप, समुद्री और स्थलीय टाइफून की चेतावनी जारी

    Sun Jul 6 , 2025
    ताइपे। ताइवान (Taiwan) की केंद्रीय मौसम प्रशासन (Central Meteorological Administration) ने रविवार दोपहर 2:30 बजे (स्थानीय समय) डनास तूफान का अलर्ट (Storm Alert) जारी किया है। इसके चलते समुद्री (Sea) और स्थलीय टाइफून (Terrestrial Typhoons) की आशंका है। ताइवान ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि डानास तूफान के कारण 160 किलोमीटर प्रति घंटा (99 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved