विदेश

250 यूक्रेनी सैनिकों को तोप से उड़ाया

मास्को। रूसी सेना (Ruusia army) ने यूक्रेनी सेना (Ukarian army) पर अब तक का सबसे बड़ा हमला कर अपने देश में घुसपैठ करते 250 यूक्रेनी सैनिकों को तोप से उड़ा दिया। रूस ने दावा किया कि यह सभी यूक्रेनी सैनिक रूस पर बड़े हमले के इरादे से देश में घुसपैठ कर रहे थे, जिसके बाद इन पर कार्रवाई की गई। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को 18 महीने होने को हैं। अब तक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है। उधर रूसी क्षेत्र में यूक्रेनी ड्रोन की घुसपैठ से ब्लादिमीर पुतिन की चिंता बढ़ी हुई है। रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि यूक्रेन ने 6 टैंकों के साथ दक्षिणी दोनेत्स्क में हमला किया था। रूस का कहना है कि उसे पहले से ही संदेह था कि इसी रास्ते से यूक्रेन के सैनिक घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं।

Share:

Next Post

25 हजार छतों का पानी जमीन तक पहुंचाने का लक्ष्य, अब तक 100 छतों पर ही हुआ काम

Tue Jun 6 , 2023
पिछली बार एक लाख घरों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से जोड़ा था इसलिए जल स्तर में हुआ सुधार, लेकिन इस बार कई झोनों में काम शुरू ही नहीं हुआ इस बार रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का अभियान हो रहा है फिसड्डी इंदौर। इस बार रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने और एक लाख घरों को […]