
भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) में 26 टन गोमांस मिलने के मामले में जांच का सिलसिला लगातार जारी है। जैसे-जैसे प्रक्रिया आगे बढ़ रही है, कार्रवाई का सिलसिला भी बढ़ रहा है। इस बीच गोमांस (beef) मामले का चीन कनेक्शन सामने आया है।
बताया जा रहा है कि स्लॉटर हाउस से निकलने वाला मांस मुंबई के रास्ते अरब पहुंचाया जाता था। वहीं हड्डियां चाइना भेजी जाती थीं। सूत्रों के अनुसार, पुलिस रिमांड में यह जानकारी सामने आई है। पुलिस चीन एंगल पर जांच कर रही है। असलम ने बताया कि माल की पैकिंग स्लॉटर हाउस में हुई थी।
असलम का कारोबार विदेशों तक फैला होने की बात सामने आई है। पुलिस असलम के बिजनेस पार्टनर्स तक पहुंचने में जुटी है। असलम और उसका ड्राइवर शोएब 25 जनवरी तक रिमांड पर हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved