डेस्क: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli). भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) की दिल और धड़कन माने जाने वाले ये दोनों खिलाड़ी क्रिकेट के दो फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. दोनों ने ही T20 और टेस्ट को अलविदा कह दिया है. मगर वनडे फॉर्मेट (ODI Format) में अभी इनका रौब खत्म नहीं हुआ. 50 ओवर के खेल में अभी दोनों ने ही खेलते रहने का फैसला किया है. उसी फिफ्टी ओवर फॉर्मेट के मुकाबले टीम इंडिया को अगले महीने बांग्लादेश के दौरे पर खेलने हैं, जहां ये दोनों ही खेलते दिख सकते हैं. मगर उससे पहले बड़ा सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा होगा?
बांग्लादेश का दौरा टीम इंडिया अगस्त में करेगी या नहीं, उसे लेकर अभी कुछ भी निश्चित नहीं है. दौरे को लेकर सस्पेंस की वजह सरकार की ओर से नहीं मिलने वाली अनुमति है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम ने बताया कि BCCI ने अब तक अगस्त में होने वाले भारत के बांग्लादेश दौरे की पुष्टि नहीं की है. उनके मुताबिक भारत सरकार से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद ही BCCI फैसले पर पहुंचेगी.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने आगे कहा कि उन्होंने BCCI से बात की है. बातचीत का दौर जारी है. उन्होंने कहा कि वो दौरे को लेकर आश्वस्त हैं. सीरीज अगस्त में तय है बस उस पर भारत सरकार की मुहर लगने की देर है.
अगस्त में भारत के बांग्लादेश दौरे की शुरुआत 17 तारीख से होनी है. इस दौरे के कार्यक्रम पहले से तय है. टीम इंडिया को इस दौरे पर पहले 3 वनडे की सीरीज खेलनी है. उसके बाद 3 T20 की सीरीज होगी. रोहित-विराट चूंकि सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही सक्रिय हैं तो उनके इस दौरे पर जाने की संभावना थी. लेकिन, भारत सरकार की ओर से दौरे को अब तक ग्रीन सिग्नल नहीं मिलने के चलते रोहित-विराट के बांग्लादेश में खेले जाने वाले 3 मैचों में संकट के बादल मंडराते दिख रहे हैं. अगर भारत सरकार अनुमति नहीं देती तो ना सिर्फ वो 3 मैच बल्कि दौरा भी रद्द हो सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved