बड़ी खबर

झारखंड में 31 आईएएस अधिकारियों का तबादला, उपायुक्त भी बदले

रांची। राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर 31 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस )के अधिकारियों का तबादला किया है। इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है। रवि शंकर शुक्ला को दुमका और संदीप सिंह को धनबाद का डीसी नियुक्त किया गया है।

मेदिनीनगर निगम के नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया हैं। बोकारो डीसी राजेश सिंह को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है, जबकि धनबाद डीसी उमाशंकर सिंह को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का निदेशक बनाया गया है।

गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अवर सचिव ए डोडे को समाज कल्याण का निदेशक बनाया गया है, जबकि दुमका डीसी राजेश्वरी बी को झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी का कार्यपालक दंडाधिकारी, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अभियान निर्देशक रवि शंकर शुक्ला को दुमका का डीसी, रामगढ़ डीसी संदीप सिंह को धनबाद का डीसी, कोडरमा डीसी घोलप रमेश गोरख को झारखंड राज्य कृषि विपणन परिषद का निदेशक बनाया गया है।

इसी क्रम में चतरा डीसी दिव्यांशु झा को झारक्राफ्ट का प्रबंध निदेशक, पाकुड़ डीसी कुलदीप चौधरी को बोकारो का डीसी, मनरेगा आयुक्त वरुण रंजन को पाकुड़ का डीसी, हजारीबाग नगर निगम के आयुक्त माधवी मिश्रा को रामगढ़ का डीसी, ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव आदित्य रंजन को कोडरमा का डीसी, गोड्डा की डीडीसी अंजलि यादव को चतरा डीसी, लोकेश मिश्रा को कोडरमा का डीडीसी, धनबाद के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर चंदन कुमार को गोडा के डीडीसी का कार्यभार सौंपा गया है।

इसी तरह स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव गरिमा सिंह को हजारीबाग नगर निगम का नगर नियुक्त, वित्त विभाग में संयुक्त सचिव मेघा भारद्वाज को डीडीसी पलामू, धालभूम एसडीओ नीतीश कुमार सिंह को पर्यटन निदेशक, रांची एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता को रांची एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, बरही एसडीओ कुमार ताराचंद को धनबाद का एडीएम लॉ एंड आर्डर, चास एसडीओ शशि प्रकाश सिंह को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का निदेशक बनाया गया है।

इनके अलावा रामगढ़ एसडीओ कीर्तिश्री को बोकारो क्षेत्र विकास प्राधिकार का क्षेत्रीय निदेशक,गिरिडीह एसडीओ प्रेरणा दीक्षित को आदित्यपुर क्षेत्र विकास प्राधिकार का क्षेत्रीय निदेशक, बुंडू एसडीओ समीरा एस को मेदिनीनगर निगम का नगर आयुक्त, प्रतीक्षारत दीपक कुमार दुबे को रांची एसडीओ नियुक्त किया गया है।

दिलीप प्रताप सिंह शेखावत को चास का एसडीओ, प्रतीक्षारत सैयद रियाज अहमद को खूंटी का एसडीओ, प्रतीक्षारत सौरव कुमार भुवानिया को मधुपुर एसडीओ, प्रतीक्षारत जावेद हुसैन को रामगढ़ एसडीओ और प्रतीक्षारत संदीप कुमार मीणा को धालभूम जमशेदपुर का एसडीओ बनाया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अभिसरण परियोजनाः मनरेगा से होगा पर्यटन स्थलों का विकास

Tue Jul 6 , 2021
खरगौन। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने तय किया है कि हर जिले में पर्यटन संवर्धन अभिसरण परियोजना लागू की जाए। जिसका उद्देश्य पर्यटन स्थलों पर मूलभूत अधोसंरचना विकसित कर पर्यटन स्थल का रखरखाव, संरक्षण करते हुए स्थल को लोकप्रिय बनाना है। पुरातात्विक धरोहर, सम्पत्तियों के संरक्षण के साथ स्थानीय परम्पराओं, खान-पान, कला, संस्कृति एवं शिल्प को […]