खेल भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

नेशनल Fencing Championship में मप्र के 31 खिलाड़ी करेंगे प्रदर्शन

भोपाल। उत्तराखण्ड के रूद्रपुर में आगामी 15 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित जूनियर एवं सीनियर नेशनल फेंसिंग चैम्पियनशिप (Junier And Senior National Fencing Championship) में मध्यप्रदेश के 31 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इनमें मप्र राज्य फेंसिंग अकादमी के 18 खिलाड़ी शामिल हैं। सभी खिलाड़ी भोपाल से रुद्रपुर के लिए रवाना हो गए।

चैम्पियनशिप के लिए रवाना होने से पूर्व खिलाडिय़ों ने भोपाल स्थित टीटी नगर स्टेडियम पहुंचकर खेल और युवा कल्याण संचालक पवन जैन से भेंट की। खेल संचालक जैन ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और चैम्पियनशिप के लिए की गई तैयारी के संबंध में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक जानकारी हासिल की। उन्होंने चैम्पियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी। खेल संचालक ने फेंसिंग अकादमी के प्रशिक्षक विजय कुमार से भी चर्चा कर खिलाडिय़ों के परफारमेंस की जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर संयुक्त संचालक बीएस यादव भी उपस्थित थे।

फेंसिंग कोच विजय कुमार ने बताया कि रूद्रपुर में 15 से 17 मार्च तक 28वीं जूनियर नेशनल फेंसिंग चैम्पियनशिप तथा 19 से 21 मार्च तक 31वीं सीनियर नेशनल फेंसिंग चैम्पियनशिप आयोजित की जा रही है। चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश के कुल 31 खिलाड़ी भागीदारी कर रहे है, इनमें मप्र राज्य फेंसिंग अकादमी के 10 बोर्डिंग और 8 डे-बोर्डिंग खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। अकादमी के खिलाडिय़ों में सौरभ मिश्रा, हर्षल भक्ते, अंकुर जैन, भाव्या सिंह, सत्यम भटेले, लक्ष्य श्रीवास, सुशील, अमित गुसाई, अंजली भत्रे, प्रज्ञा सिंह, पूजा दांगी, अंजू राजा, पूर्णा सिंह, रक्षा राजा, सृष्टि सेन गुप्ता, अरूणिमा श्रीवास्तव, निशा तायड़े और संकेत शर्मा शामिल हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Saudi Arab ने India के अलावा एशियाई देशों के लिए घटाई crude oil की आपूर्ति

Sat Mar 13 , 2021
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े कच्चा तेल (crude oil) के उत्पादक देश सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने अप्रैल तक चार नॉर्थ एशियाई देशों (Asian countries) के लिए कच्चे तेल (crude oil) की सप्लाई में 15% तक की कटौती की है। खास बात यह है कि भारत की रिफाइनरियों को पहले की तरह ही आपूर्ति […]