
कोरोना के फिर 62 हजार से ज्यादा नए केस
नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर चिंता का सबब बनती जा रही है। हर दिन नए संक्रमण ( infection) के 60 हजार से ज्यादा केस मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में मौत ने भी नया रिकार्ड (records) बनाया है। पहली बार कोरोना ने 312 लोगों को मौत की नींद सुला दिया है। जहां संक्रमण की दर बढ़ रही है, वहीं रिकवरी दर घटने से अस्पताल ( hospital) मरीजों से पट गए हैं। उधर महाराष्ट्र (maharashtra) के बाद छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर आ गया है। यहां 3 हजार से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं।
एक संक्रमित 406 लोगों के लिए खतरा
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एक कोरोना संक्रमित अगर खुले में घूमता रहे तो वह बेहद खतरनाक हो सकता है। ऐसा मरीज एक-दो नहीं, बल्कि लगभग 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है। गौरतलब है कि लगभग हर राज्य में कई कोरोना संक्रमित लापता हो गए हैं और यह लापता मरीज काफी खतरनाक हो सकते हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता बढ़ गई है।
मप्र में कोरोना बेलगाम, 12 शहरों में लॉकडाउन…सडक़ों पर कड़ा पहरा, सन्नाटा
मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना संक्रमित (corona infected) मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां संक्रमित मरीजों के मुकाबलेे रिकवरी रेट घटने से सक्रिय मरीजों की संख्या 13 हजार के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 2142 नए केस मिले हैं, जबकि मात्र 1175 लोग ही ठीक हुए हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई है, जो एक महीने में सबसे ज्यादा है। प्रदेश में अब तक 2.86 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ गए हैं। इनमें से 2.70 लाख लोग ठीक हुए हैं। जहां तक मौतों की बात है तो 3947 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में 166 की मौत
महाराष्ट्र (maharashtra) में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में यहां 35 हजार से ज्यादा नए केस मिले, वहीं 166 लोगों की मौत हो गई। पूरे महाराष्ट्र में रात का कर्फ्यू दिया गया है। बाजार और शॉपिंग मॉल रात 8 बजे बंद हो जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved