
जयपुर: शाहपुरा (Shahpura) में महिलाओं (Womens) के साथ ठगी (Fraud) का बड़ा मामला सामने आया है. यहां 317 महिलाओं से स्व-रोजगार (Self-Employment) दिलाने के नाम पर ठगों ने 1.89 लाख रुपये हड़प लिए. महिलाओं से सदस्यता शुल्क (Membership Fees) के रूप में पैसे वसूले गए और बाद में आरोपी फरार हो गए. जब महीनों बीत जाने के बाद भी किसी को नौकरी या कोई योजना शुरू नहीं हुई, तब महिलाओं को एहसास हुआ कि वे ठगी का शिकार हो गई हैं. अब सभी पीड़ित महिलाएं न्याय की मांग को लेकर डीएसपी कार्यालय पहुंचीं.
बुधवार को शाहपुरा की सैकड़ों महिलाएं भाजपा नेता उपेन यादव के नेतृत्व में डीएसपी कार्यालय पहुंचीं. महिलाओं ने आरोप लगाया कि एक संस्था के जरिए उन्हें यह कहकर जोड़ा गया था कि उन्हें घर बैठे काम और हर महीने तय इनकम दी जाएगी. इसके बदले में उनसे सदस्यता फीस ली गई. महिलाओं का कहना है कि शुरू में आरोपी लोगों ने मीटिंग कर बड़े-बड़े वादे किए, कहा कि सरकार से जुड़ी स्कीम में उन्हें रोजगार मिलेगा, लेकिन कुछ दिन बाद वह नंबर बंद कर फरार हो गए.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved