img-fluid

देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 3451 नए मामले व 40 मौतें, 20635 एक्टिव केस

May 08, 2022

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों के दौराना कोरोना वायरस संक्रमण के 3,451 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 40 मौतें हुई हैं. अब देश में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 20,635 पहुंच गई है. इसके साथ देश में महामारी शुरू होने के बाद से लेकर अब तक 5,24,064 लोगों की इस वायरस से संक्रमित होने की वजह से मौत हुई है. महामारी शुरू होने के बाद से लेकर अब तक भारत में कुल 4,31,02,194 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 4,25,57,495 लोग कोरोना संक्रमित से ठीक होने में सफलता पाई है.

आपको बता दें कि शनिवार को देश में 3,805 नए केस दर्ज किए गए थे. कल के मुकाबले आज के ताजा मामलों में 9 फीसदी की कमी आई है. एक दिन पहले कोरोना वायरस संक्रमण से मौतों की संख्या 22 थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई 40 मौतों में अकेले केरल से 35 लोग शामिल हैं. देश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या का 0.05 प्रतिशत है. वहीं रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत पहुंच गया है.


डेली पॉजिटिविटी रेट 0.96 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.83 प्रतिशत है. देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,90,20,07,487 डोज लगाई जा चुकी है, वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 17,39,403 डोज लगाई गई है. राज्यों को केंद्र से अब तक कोरोना वैक्सीन की 193 करोड़ से अधिक डोज प्राप्त हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित जिन 40 लोगों की मौत ​बीते 24 घंटों के दौरान हुई थी, उनमें से 70 प्रतिशत मरीजों को पहले से अन्य कई बीमारियां भी थीं.

सक्रिय मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटों के दौरान 332 का इजाफा हुआ है. वहीं जान गंवाने वालों की संख्या में लगभग दोगुना का इजाफा हुआ है. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के ताजा आंकड़े अभी नहीं आए हैं. शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में 1405 नए मामले दर्ज किए गए थे और 2 लोगों की मौत हुई थी. कोरोना वायरस संक्रमण दर गिरकर 4.72 फीसदी पर आ गई थी. इससे एक दिन पहले शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1656 नए मामले दर्ज किए गए थे, जो 4 फरवरी के बाद सबसे अधिक है.

Share:

  • 19 साल के स्पेनिश खिलाड़ी का कमाल, नडाल-जोकोविच को एक ही टूर्नामेंट में हराया

    Sun May 8 , 2022
    नई दिल्ली: स्पेन के 19 साल के टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने बड़ा कारनामा किया. कार्लोस ने वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच को हराकर मैड्रिड ओपन के फाइनल में प्रवेश किया. वो बीते 17 साल में दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी को हराने वाले सबसे युवा हैं. उन्होंने इससे पहले टूर्नामेंट में पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 राफेल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved