
इन्दौर। अपराधों पर नियंत्रण के लिए झोन-2 में पुलिस ने कल विशेष अभियान चलाया। इसके लिए पहले तैयारी की गई थी। इस दौरान पुलिस ने 39 हॉट स्पॉट, 30 शेडो एरिया और 16 नशे के पाइंट चिह्नित किए थे और कल यहां सभी स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाते भी 39 वाहन चालकों को पकड़ा गया और उनके खिलाफ दस हजार का कोर्ट चालान बनाया गया।
पुलिस ने जहां कल सात थाना क्षेत्रों में बैरिकेड लगाकर चेकिंग की, वहीं पुलिस की टीम ऐसी 11 मल्टीस्टोरी में भी पहुंची जहां अपराधी रहते हैं। पूरी बिल्डिंग को चेक किया गया और संदिग्धों को थाने लाया गया। बताते हैं कि 57 संदिग्धों को थाने लाया गया था। इनमें से 31 बदमाशों का पुलिस ने डोजियर भी भरवाया है। इसके अलावा 11 जिलाबदर बदमाशों को चेक किया गया। 19 चाकूबाजों के घर जाकर उनकी जानकारी ली गई। थाने लाए गए 5 गुंडों और 2 चाकूबाजों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। इसके लिए थाना स्तर पर 7 टीमें बनाई गई थीं।
सभी को अलग-अलग टारगेट दिया गया था। बताते हैं कि इस कार्रवाई के दौरान बस्तियों में बदमाशों के बीच खलबली मच गई थी। पुलिस ने इसके अलावा ऐसे स्थानों पर मोहल्ले और बस्तियों के लोगों के साथ संवाद किया और उनको पुलिस अधिकारियों के नंबर दिए गए। उनसे कहा गया कि यदि कोई अपराधी यहां वारदात करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। उनका नाम गुप्त रखा जाएगा और गुंडे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved