img-fluid

40 गुंडों के मकान तोड़े जाएंगे

July 24, 2020


डीआईजी ने तैयार करवाई सूची
इंदौर। नगर निगम लॉकडाउन के चलते लंबे समय से बच रहे ऐसे 40 बदमाशों के अवैध अतिक्रमणों को जल्द ही तोडऩे की कार्रवाई करेगा। पुलिस प्रशासन ने इनकी सूची तैयार कर ली है।
डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने कल पश्चिमी और पूर्व क्षेत्र के एसपी से ऐसे सक्रिय बदमाशों की सूची मांगी थी, जिनके अवैध अतिक्रमण हैं। ऐसे बदमाशों ने शासकीय भूमि पर भी आलीशान मकान बना रखे हैं। डीआईजी ने बताया कि सूची का परीक्षण किया जा रहा है और जल्द ही मकानों को जमींदोज करने की कार्रवाई निगम के माध्यम से करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ते अपराध और बदमाशों के साम्राज्य को समाप्त करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी क्षेत्र में ऐसे 15 बदमाश हैं, जिन्होंने शासकीय भूमि पर मकान बना रखे हैं। उन्होंने बताया कि जुलाई माह में 12 बदमाश पश्चिमी क्षेत्र में पकड़े गए और उनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई। संगठित अपराधों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

Share:

  • पायलट बोले- एक-एक आरोप का जवाब दूंगा

    Fri Jul 24 , 2020
    जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में जारी सियासी घमासान के बीच आज का दिन बेहद अहम है। सचिन पायलट और कांग्रेस के 18 और विधायकों की विधानसभा की सदस्‍यता से अयोग्‍य ठहराने को चुनौती देने वाली याचिका पर आज  राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला आ सकता है। मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती और न्यायमूर्ति प्रकाश गुप्ता की अदालत फैसला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved