मनोरंजन

बंगाल के 40 मजदूरों ने 1800 घंटे तक काम कर तैयार की Katrina Kaif की प्री वेडिंग साड़ी

मुंबई। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif ) और विक्की कौशल (Vicky Kaushl) बीते 9 दिसंबर को ही विवाह (Wedding) के बंधन बंध गए थे, मगर उनकी शादी की खबरें अब भी सोशल मीडिया की सुर्खियां बन रही हैं. शादी (Wedding) के बाद कैट- विक्की कौशल (Vicky Kaushl) ने कई तस्वीरें शेयर (Share Photos) की हैं, जो जमकर वायरल हो रहे हैं. इसी क्रम में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपनी प्री वेडिंग की तस्वीरें ( Katrina Kaif Pre Wedding Photos) शेयर की हैं. फोटोज में जिस ड्रेस में कैट नजर आ रही हैं, उसके बारे में जानने की इच्छा हर किसी के मन में हो रही है.


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

लेटेस्ट फोटोज में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Latest Photos) ने अपनी मां और उनकी ब्रिटिश विरासत को रिस्पेक्ट देने के लिए एक फ्लोरल आउटफिट में नजर आई जिसके साथ उन्होंने एक वेल भी कैरी किया हुआ था. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif ) ने हाथ में एक फ्लावर बुके भी लिया हुआ है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की हैं. अन्य फोटो की तरह कैटरीना कैफ (Katrina Kaif ) की ये तस्वीरें भी जमकर वायरल हो रही हैं. और लोग कैट की प्री वेडिंग शूट की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
प्री वेंडिग शूट (Pre Wedding Shoot) के दौरान क्रिश्चियन वेडिंग के वाइट गाउन की जगह खूबसूरत साड़ी पहनीं, जिसे सब्यासाची ने ही डिजाइन किया था. खबरों के मुताबिक इस खूबसूरत साड़ी को 40 कारीगरों ने 1800 घंटे से अधिक का समय लगाकर बनाया है.
सिर्फ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif ) की साड़ी ही नहीं बल्कि उनकी स्टेटमेंट ज्लैवरी भी सब्यसाजी ने ही डिजाइन की थी. सब्यसाजी ने भी अपने इंस्टग्राम पर कैट की इन तस्वीरों को शेयर किया है.
एक्ट्रेस ने क्रिश्चियन लुक को एक नए रुप में कैरी किया. उन्होंने पेस्टल ट्यूल साड़ी रंग की साड़ी पहनीं, जिसमें इंग्लिश फूलों की एब्राइंड्री के साथ रत्नों का इस्तेमाल करके बनाई गई है. खबरों के मुताबिक इस खूबसूरत साड़ी को बंगाल के कारीगरों मे बनाया है.
विक्की कौशल मेरिनो वूल में ट्राउजर के साथ गुलाबी रंग के बंद गला कुर्ते में अपनी लेडीलव के साथ परेफक्ट लग रहे थे. इसे भी सब्यसाजी ने ही तैयार किया है. ये बात तो साफ है कि, कैटरीना कैफ ने अपनी प्री-वेडिंग शूट में इस खूबसूरत साड़ी को पहनकर एक नया ट्रेंड सेट किया है.

Share:

Next Post

पाकिस्तान की तरह तुर्की में भी महंगाई की मार झेल रहे नागरिक, सस्ती ब्रेड के लिए लग रही लंबी कतारें

Wed Dec 15 , 2021
इस्तांबुल। तुर्की में रिकॉर्ड तोड़ महंगाई (Record breaking inflation in Turkey) के चलते सस्ती ब्रेड खरीदने के लिए हर जगह लंबी-लंबी कतारें (Long queues everywhere to buy bread) देखी जा रही हैं। तुर्की के राष्ट्रपति रोसेप तैय्यप एर्दोगन (Turkish President Rosep Tayyip Erdogan) की आर्थिक नीतियों के चलते देश में महंगाई काफी बढ़ गई है। […]